e0a495e0a58de0a4afe0a4be e0a4b8e0a4bee0a4a5 e0a486e0a48fe0a482e0a497e0a580 e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8
e0a495e0a58de0a4afe0a4be e0a4b8e0a4bee0a4a5 e0a486e0a48fe0a482e0a497e0a580 e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 1

पटना. मिशन 2024 की तैयारियों के तहत बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार दिल्‍ली की यात्रा पर हैं. यहां वह प्रमुख विपक्षी दलों के वरिष्‍ठ नेताओं से ताबड़तोड़ मुलाकात कर रहे हैं. सीएम नीतीश के 3 दिवसीय दौरे का बुधवार को आखिरी दिन है. नीतीश कुमार ने 7 सितंबर 2022 को भाकपा-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से उनके दिल्‍ली स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की. बातचीत के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 7 पार्टियां एक साथ हैं. सभी दल साथ मिलकर सहमति से काम कर रहे हैं. इस मौके पर बिहार के मुख्‍यमंत्री से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) एक मंच पर लाने से जुड़ा सवाल भी पूछा गया. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि समय का इंतजार कीजिए…सब अच्‍छा ही होगा. बता दें कि बिहार के सीएम कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी और AAP के नेता एवं दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पहले ही मुलाकात कर चुके हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 12:46 IST

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  Weather Update: दिल्ली में बारिश से गिरा तापमान, मिली राहत, जानें कहां पहुंचा मानसून