e0a495e0a58de0a4afe0a4be e0a4b9e0a588e0a482 e0a495e0a58be0a4b5e0a4bfe0a4a119 e0a495e0a587 e0a485e0a497e0a4b2e0a580 e0a4aae0a580e0a4a2
e0a495e0a58de0a4afe0a4be e0a4b9e0a588e0a482 e0a495e0a58be0a4b5e0a4bfe0a4a119 e0a495e0a587 e0a485e0a497e0a4b2e0a580 e0a4aae0a580e0a4a2 1

नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की चोट पूरी दुनिया ने सही है. पूरे विश्व में कोई भी देश इससे अछूता नहीं रहा. कोरोना संक्रमण से लाखों लोगों की जान जा चुकी है और लगभग दो साल बीत जाने के बाद भी इसका संक्रमण बना हुआ है. दुनिया भर के वैज्ञानिक अभी भी इस खात्में के लिए रिसर्च कर रहे हैं. इस बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर हेल्थ एक्सपर्ट ने बड़ी बात कही है. एक्सपर्ट का कहना है कि कोविड-19 महामारी कभी खत्म नहीं होने वाली है और अब वैज्ञानिक अगली पीढ़ी के टीकों पर काम कर रहे हैं.

कोविड-19 टीकाकरण की राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह के चेयरपर्सन डॉ. एनके अरोड़ा के अनुसार कोविड के अगली पीढ़ी के टीके की यह अवधारणा है कि इसमें हमें बार बार खुराक नहीं देनी होती. अगली पीढ़ी के वैक्सीन का दूसरा सबसे बड़ा कारण यह है कि अगर हम वैक्सीन देते हैं तो यह अब तक के वायरस से बचाव करेगा और साथ ही भविष्य में आने वाले वायरस से भी लंबे समय तक सुरक्षा हो सकेगी.

कोरोना के नए वेरिएंट से बचाएंगे नई पीढ़ी के टीके
उन्होंने अभी इस बात पर सबसे अधिक ध्यान दिया जा रहा है कि कोरोना के अगली पीढ़ी के टीकों में भविष्य में कोविड के नए वेरिएंट से बचने की क्षमता होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि कुछ लोग इससे आगे बढ़कर स्ट्रेन स्पेसिफिक वैक्सीन बना रहे हैं. कुछ दो तरह के वायरस को एक साथ मिलाने या चार तरहके वायरस को एक साथ मिलाने की तैयारी में हैं ताकि वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.

READ More...  पाकिस्तानी महिला गोवा से गिरफ्तार, बंगला किराये पर लेकर बनाया था ठिकाना

कुछ महीनों का लग सकता है समय
डॉ. अरोड़ा ने कहा कि अभी कोविड के अगली पीढ़ी के टीकों में कुछ समय लग सकता है. उन्होंने कहा कि भारतीय फॉर्मा कंपनियों और हेल्थ एक्सपर्ट ने इस चुनौती को स्वीकार किया है और आगे आने वाले समय में इसके बारे में जानकारी मिलेगी.

उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा कहा कि भारत पहले पूर्वाभास पर ध्यान देता है. हम इस तरह के टीके तैयार करने के लिए पूरी तरह से सावधानियों पर भी ध्यान दे रहे हैं. इसके लिए वैश्विक प्रयासों की तुलना के बजाय भारत ने इस चुनौती को अधिक स्वीकार किया है. अगले कुछ महीने में हमें कोविड टीकों की अगली पीढ़ी के बारे में जानकारी मिलेगी.

Tags: Corona vaccine, Coronavirus, Covid19 in India

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)