
हाइलाइट्स
रजिस्टर्ड श्रमिक को 2 लाख रुपये का एक्सीडेंट बीमा कवर मिलता है.
ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत व्यक्ति को सरकार की कई अन्य योजनाओं का लाभ भी मिलता है.
अब तक 28.42 करोड़ लोग ई-श्रम योजना में पंजीकृत हो चुके हैं.
नई दिल्ली. ई-श्रम योजना (E-Shram yojana ) साल 2020 में शुरु हुई थी. असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए सरकार ने इस योजना को चलाया है. केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक सहायता के अलावा 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दिया जाता है. नवंबर 2022 तक देश के करीब 28.42 करोड़ लोग ई-श्रम कार्ड (E-Shram Card ) बनवा चुके थे. असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच है, वह इस योजना में पंजीकृत हो सकता है.
योजना का लाभ उठाने के लिए ई-श्रम (e-shram Portal) की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता है. असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की श्रेणी में दुकान का नौकर / सेल्समैन / हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर हॉकर, जोमैटो व स्विगी, अमेज़न, फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय, ईंट भठ्ठे पर काम करने वाले मजदूर आदि शामिल हैं. ये सभी लोग ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं.
क्या है ई-श्रम कार्ड के फायदे
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिक को 2 लाख रुपये का एक्सीडेंट बीमा कवर मिलता है. इसका मतलब है कि अगर श्रमिक किसी हादसे का शिकार हो जाता है, तो मृत्यु या फिर विकलांगता की स्थिति में उन्हें 2 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. आंशिक रूप से विकलांग होने पर एक लाख रुपये की सहायता मिलती है.
इन योजनाओं का भी मिलता है लाभ
ई-श्रम कार्डधारी श्रमिक को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (Shram Yogi Mandhan Yojana), स्वरोजगार करने वालों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension Scheme), अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Jeevan Jyoti Bima Yojana), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनाओं का लाभ भी मिलता है.
रजिस्ट्रेशन के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट
पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड (aadhar card), पैन कार्ड (PAN card), बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर होना चाहिए. आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना भी जरूरी है.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन?
- ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर रजिस्टर ऑन ई-श्रम विकल्प पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलने पर मांगी गई जानकारियां भरें.
- जानकारियां भरने के बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. उसे दर्ज करें.
- अब पंजीकरण फॉर्म दिखाई देखा. इसे पूरा भरें.
- जो दस्तावेज मांगे गए हैं, उन्हें अपलोड करें.
- दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद फॉर्म को एक बार चेक कर लें कि जो जानकारी आपने भरी है, वह सही है कि नहीं.
- अब फॉर्म को सब्मिट कर दें.
- पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद 10 अंकों का ई-श्रम कार्ड जारी हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Ministry of Labour and Employment, New Scheme, Scheme
FIRST PUBLISHED : December 29, 2022, 12:07 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)