
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सीनियर चयन समिति का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि चेतन शर्मा (Chetan Sharma) भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर के पद पर काबिज रहेंगे. शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, श्रीधरन शरत समिति के बाकी 4 सदस्य होंगे. सलिल अंकोला क्रिकेट के अलावा बॉलीवुड में भी अपनी पारी खेल चुके हैं.
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को चुनने वाली इस समिति में सलिल अंकोला (Salil Ankola) का नाम काफी चौंकाने वाला रहा. इसकी वजह यह है कि जब उनका क्रिकेट करियर उम्मीद के अनुरूप नहीं चला तो उन्होंने बॉलीवुड का रुख कर लिया था. सलिल अंकोला ने 1990 के दशक में कई फिल्में की और फिर टीवी दुनिया का रुख किया. हालांकि, उन्हें वहां भी उम्मीद के अनुरूप कामयाबी नहीं मिली.
महाराष्ट्र के सलिल अंकोला ने भारत के लिए 20 वनडे और एक टेस्ट मैच खेला है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 13 और टेस्ट क्रिकेट में 2 विकेट झटके हैं. उनका ओवरऑल करियर 8 साल का रहा. अंकोला ने भारत के लिए आखिरी बार 1997 में खेला था.
सलिल अंकोला का सचिन तेंदुलकर से भी खास रिश्ता है. दरअसल, इन दोनों क्रिकेटरों ने ही अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत एक ही दिन की थी. दोनों ने ही 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट मैच में डेब्यू किया था.
सलिल अंकोला के अलावा नई सेलेक्शन कमेटी में जो सदस्य हैं, उनमें से एस श्रीधरन ने भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. सुब्रतो बनर्जी ने महज 1-1 टेस्ट खेले हैं. चयन समिति के 5 सदस्यों में चेतन शर्मा ने भारत के लिए सबसे अधिक मैच खेले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Chetan Sharma, Indian Cricket Team, Team india
FIRST PUBLISHED : January 07, 2023, 18:28 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)