e0a495e0a58de0a4b0e0a4bfe0a495e0a587e0a49f e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f e0a495e0a4bee0a4b2e0a4be e0a4a6e0a4bfe0a4a8 e0a487e0a4b8
e0a495e0a58de0a4b0e0a4bfe0a495e0a587e0a49f e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f e0a495e0a4bee0a4b2e0a4be e0a4a6e0a4bfe0a4a8 e0a487e0a4b8 1

स्टर्लिंग. स्वतंत्र समीक्षा में स्कॉटलैंड के क्रिकेट अधिकारियों को संस्थागत नस्लवाद में लिप्त पाया गया है जिससे खेल को एक और बड़ा झटका लगा है. इससे पहले इंग्लैंड में भी इसी तरह का प्रकरण सामने आया था. स्कॉटलैंड के सबसे सफल गेंदबाज माजिद हक (Majid Haq) और टीम के उनके पूर्व साथी कासिम शेख (Qasim Sheikh) के आरोपों पर सात महीने चली जांच के बाद यह समीक्षा सोमवार को प्रकाशित हुई.

इसमें पाया गया कि स्कॉटलैंड में क्रिकेट की संचालन संस्था ‘क्रिकेट स्कॉटलैंड’ संस्थागत नस्लवाद के 31 मापदंड में से 29 में विफल रही. जांच की अगुआई कर रही सलाहकार फर्म ने यह मापदंड तय किए थे. संस्था बाकी दो परीक्षण में भी आंशिक रूप से सफल रही और संस्थागत नस्लवाद के 448 उदाहरण सामने आए.

यह भी पढ़ें- IND vs WI: निकोलस पूरन का यह VIDEO देखकर आप भूल जाएंगे जोंटी रोड्स, जडेजा और कैफ जैसे दिग्गजों की फील्डिंग

इस जांच के तहत सैकड़ों लोग सामने आए और उन्होंने अपने अनुभव साझा किए. इस दौरान 68 व्यक्तिगत मामलों को आगे की जांच के लिए भेजा गया जिसमें 15 लोगों, दो क्लब और एक क्षेत्रीय संघ के खिलाफ नस्लवाद के 31 आरोप भी शामिल हैं.

आरोपों में नस्ली उत्पीड़न, अनुचित भाषा का इस्तेमाल, सार्वजनिक स्कूलों में श्वेत बच्चों का पक्ष लेना और चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी शामिल है.

Tags: Scotland

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)