e0a495e0a58de0a4b0e0a4bfe0a4b8e0a4aee0a4b8 e0a4a8e0a58de0a4afe0a582 e0a488e0a4afe0a4b0 e0a4aae0a4b0 e0a4b9e0a588 e0a498e0a582e0a4ae
e0a495e0a58de0a4b0e0a4bfe0a4b8e0a4aee0a4b8 e0a4a8e0a58de0a4afe0a582 e0a488e0a4afe0a4b0 e0a4aae0a4b0 e0a4b9e0a588 e0a498e0a582e0a4ae 1

हाइलाइट्स

2 साल तक लगातार कोरोना महामारी की मार के बाद होटल इंडस्ट्री को राहत मिली.
देश के कई बड़े टूरिस्ट स्थलों पर होटल-रिसोर्ट में कमरे पूरी तरह से बुक हो चुके हैं.
लोग गोवा जैसे लोकप्रिय स्थलों के अलावा कूर्ग, गिर, शिमला और मनाली जा रहे हैं.

नई दिल्ली. क्रिसमस और नये साल के जश्न की तैयारियां जारी हैं. इस बीच छुट्टियों से पहले ही देशभर में पर्यटक स्थलों पर होटल और रिसोर्ट में कमरे पूरी तरह से बुक हो चुके हैं. एडवांस बुकिंग के चलते इन पर्यटक स्थलों पर सैलानियों को ठहरने के लिए थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं,  कोरोना महामारी के बाद से लगातार दो साल तक तंगी झेलने के बाद पर्यटन उद्योग इस बार क्रिसमस और नए साल के मौके पर होने वाले आयोजनों का भरपूर फायदा उठाने के लिए तैयार है.

होटल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के मुताबिक इस बार गोवा, केरल और शिमला जैसे पारंपरिक लोकप्रिय स्थानों के अलावा लोनावाला, विशाखापट्टनम, धर्मशाला, उदयपुर, मनाली और गिर जैसे टूरिस्ट प्लेस के लिए अच्छी मांग देखी जा रही है.

होटल इंडस्ट्री के लिए सबसे अच्छा साल
एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विजय दीवान ने ई-मेल के जवाब में न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा, ”साल के अंत में त्योहारी सीजन काफी सकारात्मक नजर आ रहा है और यह साल हॉस्पिटेलिटी सेक्टर के लिए अब तक के सबसे अच्छे वर्षों में से एक होगा.”

महिंद्रा हॉलीडेज एडं रिसॉर्ट इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ कविंदर सिंह ने कहा, ”वास्तव में यह 2020 के बाद पहला सही क्रिसमस और नया साल होगा… हमारे कुछ रिसॉर्ट में दिसंबर में एक भी कमरा उपलब्ध नहीं है, क्योंकि लोगों ने सभी को बुक कर लिया है.”

READ More...  आपकी कहानी गुंजेगी दुनिया में, साथ ही मिलेंगे 17 लाख तक के इनाम, बस करें एक छोटा सा काम

होटलों में एडवांस बुकिंग तेजी से बढ़ी
सिंह ने कहा कि लोग गोवा जैसे लोकप्रिय स्थलों के अलावा कूर्ग, गिर, शिमला और मनाली जा रहे हैं, जबकि कुछ सिंगापुर और दुबई जैसे स्थानों की यात्रा भी कर रहे हैं. होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष के बी काचरू ने कहा कि कमरों की एडवांस बुकिंग बहुत तेज है और लोगों में काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि आगामी शादी के सीजन के लिए भी मांग में तेजी है.

बता दें कि कोरोना महामारी और उससे जुड़े प्रतिबंधों के कारण पर्यटन, होटल और ट्रैवल उद्योग को तगड़ी मार झेलनी पड़ी थी. जिसके चलते इस सेक्टर में काम करने वाले लाखों लोग प्रभावित हुए थे. हालांकि, अब कोरोना महामारी का साया हटने से इस उद्योग में काम करने वाले कर्मचारियों में जोश हैं और उन्हें त्यौहारी सीजन से बेहतर कमाई की उम्मीद है.

(भाषा से इनपुट के साथ)

Tags: Domestic Flights, Hotel, Manali tourism, Tourist Destinations

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)