
नई दिल्ली. भारत में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) के इस्तेमाल में इजाफा हुआ है. देश के बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों में भी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का चलन बढ़ा है. इस बीच प्राइवेट सेक्टर के चौथे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) को ग्रोथ के लिए अपने मौजूदा संसाधनों का उपयोग करने और क्रेडिट कार्ड कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए मजबूत पार्टनरशिप की रणनीति का लाभ मिलने लगा है. मार्च तिमाही में बैंक ने सबसे अधिक क्रेडिट कार्ड ग्राहक बनाए हैं. बैंक के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी.
एक्सिस बैंक के प्रेसिडेंट और हेड (कार्ड्स एंड पेमेंट्स) संजीव मोघे ने कहा कि इस ग्रोथ से उत्साहित बैंक मध्यम अवधि में क्रेडिट कार्ड बाजार के पांचवें हिस्से को हासिल करने का प्रयास करेगा. मोघे ने कहा कि आगे जाकर सिटी बैंक के उपभोक्ता कारोबार का वह खुद में विलय करेगा और क्वालिटी सेवाएं बरकरार रहेंगी.
एक्सिस बैंक ने मार्च तिमाही में सर्वाधिक 11 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए
एक्सिस बैंक ने 2021-22 की मार्च तिमाही में सर्वाधिक 11 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए. उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि हम हर तिमाही में 10 लाख क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. अर्थव्यवस्था स्थिर रहती है तो इसमें और वृद्धि भी हो सकती है. क्रेडिट कार्ड ग्राहकों का औसत खर्च बढ़ गया है और बैंक के पार्टनरशिप वाले कारोबार के भी अच्छे परिणाम मिल रहे हैं.’’
ये भी पढ़ें- Axis और Canara बैंक ने भी FD की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, चेक करें लेटेस्ट रेट
हाल ही में स्पाइसजेट और एक्सिस बैंक ने लॉन्च किया है को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड
हाल ही में विमानन कंपनी स्पाइसजेट और प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने इन ‘को-ब्रांडेड’ क्रेडिट कार्ड्स को पेश किया है. यह कार्ड दो वैरिएंट्स- स्पाइसजेट एक्सिस बैंक वॉयेज और स्पाइसजेट एक्सिस बैंक वॉयेज ब्लैक में उपलब्ध है. इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट या ऑनलाइन वेबसाइट पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जो वीजा (Visa) कार्ड स्वीकार करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Axis bank, Credit card
FIRST PUBLISHED : May 29, 2022, 17:41 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)