e0a495e0a58de0a4b0e0a58be0a48fe0a4b6e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4aee0a587e0a482 2 e0a49fe0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a495e0a587 e0a4ace0a580
e0a495e0a58de0a4b0e0a58be0a48fe0a4b6e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4aee0a587e0a482 2 e0a49fe0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a495e0a587 e0a4ace0a580 1

हाइलाइट्स

मध्य क्रोएशिया में शुक्रवार रात एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की भीषण टक्कर हो गई.
क्रोएशिया के स्वास्थ्य मंत्री विली बेरोस ने कहा कि इस भीषण दुर्घटना में कई लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं.
क्रोएशियाई मीडिया की खबरों में कहा गया है कि यात्री ट्रेन एक रुकी हुई मालगाड़ी से टकरा गई.

जाग्रेब. मध्य क्रोएशिया में शुक्रवार रात एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने एक बयान में बताया कि टक्कर क्रोएशिया और बोस्निया की सीमा के पास नोवस्का के निकट रात करीब साढ़े नौ बजे हुई. क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविक ने कहा, ‘‘टक्कर भीषण थी.’’

प्लेंकोविक ने पुष्टि की कि दुर्घटनास्थल से अभी तक तीन लोगों के शव मिल चुके हैं. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं, लेकिन किसी के जीवन को खतरा नहीं है. अभी तक पता नहीं चल पाया है कि टक्कर होने का कारण क्या था. प्लेंकोविक ने बताया कि यात्री ट्रेन एक स्थानीय लाइन पर चल रही थी और उसमें 13 लोग सवार थे, जबकि मालगाड़ी में केवल इंजन चालक सवार था. उन्होंने बताया कि घायलों में अन्य देशों के नागरिक भी शामिल हैं.

अधिकारियों ने बताया कि दोनों ट्रेन को पटरी से हटा दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि टक्कर रात करीब साढ़े नौ बजे नोव्स्का शहर के पास हुई, जो बोस्निया से लगी क्रोएशिया की सीमा के करीब स्थित है. पुलिस ने कहा कि आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया और बचाव अभियान जारी है. क्रोएशियाई मीडिया की खबरों में कहा गया है कि यात्री ट्रेन एक रुकी हुई मालगाड़ी से टकरा गई. कई रिपोर्टों में कहा गया है कि टक्कर के कारण ट्रेन पलट गई.

READ More...  अगर यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें दी गईं तो हम नए ठिकानों पर हमला करेंगे, पुतिन की पश्चिमी देशों को धमकी

न्यूज एजेंसी एपी ने सरकारी एचआरटी टेलीविजन के हवाले से कहा कि क्रोएशिया के प्रधानमंत्री एंद्रेज प्लेंकोविक और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. स्वास्थ्य मंत्री विली बेरोस ने एचआरटी को बताया कि इस भीषण दुर्घटना में कई लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं. लेकिन उन्होंने इसके बारे में कोई विवरण नहीं दिया. अधिकारियों ने कहा कि घायलों को इलाके के अस्पतालों में ले जाया जा रहा है.

Tags: Croatia, Train accident

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)