e0a496e0a497e0a4a1e0a4bce0a4bfe0a4afe0a4be e0a4aee0a587e0a482 e0a4b8e0a580e0a48fe0a4b8e0a4aae0a580 e0a4b8e0a482e0a49ae0a4bee0a4b2
e0a496e0a497e0a4a1e0a4bce0a4bfe0a4afe0a4be e0a4aee0a587e0a482 e0a4b8e0a580e0a48fe0a4b8e0a4aae0a580 e0a4b8e0a482e0a49ae0a4bee0a4b2 1

खगड़िया4 घंटे पहले

खगड़िया में सीएसपी संचालक अनंत कुमार से 5.40 लाख की लूट हुई है। बाइक सवार अपराधियों ने बुधवार की शाम लूट को अंजाम दिया है। मामला पसराहा थाना इलाके के बाबूचकला के पास का है। लूट को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी जमालपुर की तरफ फरार हो गया।

सीएसपी संचालक अनंत कुमार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पीड़ित सीएसपी संचालक बाबूचकला गांव का ही है। सीएसपी संचालक ने बताया कि एसबीआई जमालपुर से 5 लाख 40 हजार रुपए की निकासी कर घर जा रहा था। घर पहुंचने से 300 मीटर की दूरी जमालपुर-भरतखण्ड पथ पर दो बाइक से 5 अपराधी पहुंच गए।

स्थानीय लोगों ने पीछा भी किया

नकाबपोश अपराधियों ने हथियार दिखाकर बैग लेकर फरार हो गए। दोनों बाइक पर सवार अपराधी जमालपुर की तरफ बाइक लेकर भागे हैं। वारदात के बाद अनंत कुमार ने शोर कर स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दिया। लोगों ने अपराधियों का पीछा भी किया। लेकिन, पकड़ नहीं सके।

क्या बोले एसएचओ

पीड़ित सीएसपी संचालक ने घटना की जानकारी पसराहा पुलिस को दी है। सीएसपी संचालक की निशानदेही पर छापेमारी शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की । उन्होंने कहा कि छापेमारी की जा रही है।

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  बेतिया में आर्मी जवान ने की खुदकुशी:रात में पत्नी से हुए झगड़े के बाद पंखे से लटका, 3 महीने पहले हुई थी शादी