
खगड़िया4 घंटे पहले
खगड़िया में सीएसपी संचालक अनंत कुमार से 5.40 लाख की लूट हुई है। बाइक सवार अपराधियों ने बुधवार की शाम लूट को अंजाम दिया है। मामला पसराहा थाना इलाके के बाबूचकला के पास का है। लूट को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी जमालपुर की तरफ फरार हो गया।
सीएसपी संचालक अनंत कुमार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पीड़ित सीएसपी संचालक बाबूचकला गांव का ही है। सीएसपी संचालक ने बताया कि एसबीआई जमालपुर से 5 लाख 40 हजार रुपए की निकासी कर घर जा रहा था। घर पहुंचने से 300 मीटर की दूरी जमालपुर-भरतखण्ड पथ पर दो बाइक से 5 अपराधी पहुंच गए।
स्थानीय लोगों ने पीछा भी किया
नकाबपोश अपराधियों ने हथियार दिखाकर बैग लेकर फरार हो गए। दोनों बाइक पर सवार अपराधी जमालपुर की तरफ बाइक लेकर भागे हैं। वारदात के बाद अनंत कुमार ने शोर कर स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दिया। लोगों ने अपराधियों का पीछा भी किया। लेकिन, पकड़ नहीं सके।
क्या बोले एसएचओ
पीड़ित सीएसपी संचालक ने घटना की जानकारी पसराहा पुलिस को दी है। सीएसपी संचालक की निशानदेही पर छापेमारी शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की । उन्होंने कहा कि छापेमारी की जा रही है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)