
हाइलाइट्स
बाइक को कठिन इलाके में चलाने के लिए डिजाइन किया गया है.
अपडेटेड केटीएम 890 एडवेंचर आर में बेहतरीन ट्रैवल कैपेबिलिटी हैं.
केटीएम 890 एडवेंचर बाइक कई एडवांस फीचर्स से लैस है.
नई दिल्ली. केटीएम इंडिया ने चल रहे इंडिया बाइक वीक 2022 में अपनी अपकमिंग केटीएम 890 एडवेंचर आर (KTM 890 Adventure R) से पर्दा उठा दिया है. मोटरसाइकिल एक परपज बिल्ट एडवेंचर बाइक है, जिसे किसी भी तरह के कठिन इलाके में चलाने के लिए डिजाइन किया गया है. अपडेटेड केटीएम 890 एडवेंचर आर में बेहतरीन ट्रैवल कैपेबिलिटी हैं.
मोटरबाइक में 889cc का पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है. कहा जाता है कि यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 104 बीएचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 100 एनएम पीक टॉर्क देता है. इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, जिसके नीचे स्टील ट्यूब फ्रेम होता है.
इसमें मिलेगा खास सिस्टम
सस्पेंशन ड्यूटीज के लिए केटीएम 890 एडवेंचर आर में आगे की तरफ डब्ल्यूपी यूएसडी फोर्क्स और पीछे एक डब्ल्यूपी-सोर्स मोनोशॉक दिए गए हैं. आगे और पीछे दोनों तरह एडजस्टेबल हैं. मोटरसाइकिल के 2023 मॉडल में Xplor PDS (प्रोग्रेसिव डंपिंग सिस्टम) रियर शॉक है, जिसमें किसी लिंकेज की जरूरत नहीं है. मोटरसाइकिल वर्टिकली एलईडी हेडलैंप और एक लंबी विंडस्क्रीन के साथ आती है. ज्यादा सुरक्षा के लिए, एडवेंचर मोटरसाइकिल में हैंडलबार गार्ड और एक बेली पैन है.
ये भी पढ़ें- यूथ के दिलों पर छा गई ये कम बजट वाली स्पोर्ट्स बाइक, इसके जैसे फीचर्स किसी भी बाइक में नहीं
कई एडवांस फीचर्स से लैस है बाइक
बाइक उठे हुए हैंडलबार्स, नकल गार्ड्स, एक फ्लैट सीट और एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट के साथ आती है. इसमें डुअल फ्रंट डिस्क ब्रेक और बैक में सिंगल डिस्क ब्रेक है. केटीएम 890 एडवेंचर आर पर उपलब्ध सुविधाओं में ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड मोड और एबीएस सहित कई राइडिंग एड्स शामिल हैं. केटीएम 890 एडवेंचर आर के 2023 मॉडल के साथ आने वाले अन्य अपग्रेड टॉगल स्विच के साथ एक नई टीएफटी स्क्रीन हैं, जिनका उपयोग कई राइडिंग मोड और अन्य सेटिंग्स तक पहुंचने के लिए किया जा सकता है. मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है.
इन बाइक्स से होगी टक्कर
मोटरसाइकिल को इंडिया बाइक वीक 2022 में प्रदर्शित किया गया था. लॉन्च होने पर KTM 890 एडवेंचर आर का मुकाबला ट्रायम्फ टाइगर 900, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V2 और अन्य से होगा. कंपनी ने केटीएम 890 एडवेंचर आर मोटरसाइकिल की सटीक लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Automobile, Bike news, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : December 04, 2022, 14:43 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)