
हाइलाइट्स
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली सरकार को दिया अल्टीमेटम
कहा- समय सीमा के अंदर खराब वायु गुणवत्ता के कारणों का हल खोजें
दिल्ली और आसपास के इलाकों में बेहद खराब है वायु गुणवत्ता
नई दिल्ली. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) ने दिल्ली सरकार (Delhi government) से कहा है कि वह अधिक प्रदूषित स्थानों (हॉटस्पॉट) पर खराब वायु गुणवत्ता के कारणों का हल खोजने के लिए एक समयसीमा तय करे. साथ ही आयोग ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार से ‘लैंडफिल’ के लिए वैकल्पिक जगहों के बारे में भी सवाल किया. मानवाधिकार आयोग ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के आधार पर मिली रिपोर्टों के आलोक में, दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण पर शुक्रवार को पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के मुख्य सचिवों की तीसरी सुनवाई की. आयोग ने आगे की रिपोर्ट तलब करते हुए अगली सुनवाई के लिए 25 नवंबर की तारीख तय की है.
मानवाधिकार आयोग ने एक बयान में कहा, ‘आयोग ने दिल्ली सरकार से कहा है कि वह हॉटस्पॉट में खराब वायु गुणवत्ता के कारणों का हल निकालने के लिए एक समयसीमा तय करे और बताए कि यह कब तक सामान्य होगा. आयोग ने यह भी जानना चाहा कि कचरा फेंकने और स्वच्छता को लेकर वैकल्पिक लैंडफिल स्थानों की क्या व्यवस्था की गई है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Air quality index, Delhi Government, National Human Rights Commission
FIRST PUBLISHED : November 18, 2022, 23:44 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)