
हाइलाइट्स
स्कॉर्पियो-N कुछ ही समय में ये सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक बन गई है.
जब इसकी बुकिंग शुरू की गई थी, तब एक घंटे में एक लाख लोगों ने इसे बुक कर दिया था.
नई स्कॉर्पियो एन दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. फोर व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी है.
नई दिल्ली. महिंद्रा की तरफ से दो महीने पहले लॉन्च की गई स्कॉर्पियो एन ने भारतीय बाजार में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर ली है. कंपनी के अनुसार एसयूवी का वेटिंग पीरियड दो साल तक पहुंच गया है. महिंद्रा ने जुलाई में इसे लॉन्च किया था. अब कुछ ही समय में ये सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक बन गई है. जब इसकी पहली बुकिंग शुरू की गई थी, तब एक मिनट के भीतर 25,000 लोगों ने इसे बुक कर दिया था. वहीं, एक घंटे से भी कम समय में यह आंकड़ा 1 लाख के पार हो गया था.
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन अब अपने प्रोडक्शन सिबलिंग Mahindra XUV700 की जगह देश में सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली SUV बन गई है. रशलेन की एक रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के Z6 और Z8 मॉडल के लिए वेटिंग पीरियड 2 साल तक पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें- TATA Tiago EV होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानिए क्या होगी इसकी कीमत?
XUV700 से काफी ज्यादा है वेटिंग
लॉट के बीच कम से कम वेटिंग पीरियड एसयूवी के टॉप मॉडल Z8L पर है, जो 85-90 सप्ताह है. स्कॉर्पियो के Z2 और Z4 मॉडल की वेटिंग 90-95 सप्ताह है. जब XUV700 के वेटिंग पीरियड की तुलना की जाए तो यह अंतर चौंकाने वाला है. XUV700 ट्रिम्स की अधिकतम प्रतीक्षा अवधि AX7 और AX7 L के लिए 15 और 16 महीने है.
इन ग्राहकों को जल्दी मिलेगी डिलीवरी
अधिकांश एसयूवी खरीदारों को स्कॉर्पियो एन में से किसी एक को खरीदने के लिए सितंबर 2024 तक इंतजार करना होगा. हालांकि, जो लोग एसयूवी की पहली 25,000 यूनिट बुकिंग में शामिल थे, उन्हें नवंबर में डिलीवरी मिल जाएगी. पहली 25,000 इकाइयों की डिलीवरी नवरात्रि के पहले दिन यानी 26 सितंबर से शुरू होगी. पहली 25,000 बुकिंग में अधिकांश खरीदारों ने टॉप-एंड Z8L वेरिएंट का विकल्प चुना है.
4 व्हीकल ड्राइव में आती है एसयूवी
नई स्कॉर्पियो एन दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. इसमें पहला 2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल है, जिसका नाम mFalcon है और दूसरा 2.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल जिसका नाम mHawk है. दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा जा सकता है. स्कॉर्पियो-एन में डीजल और फोर-व्हील-ड्राइव ऑप्शन का भी मिलता है. पेट्रोल वेरिएंट रियर-व्हील ड्राइव सिस्टम है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 13:30 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)