
हाइलाइट्स
सरकार के इस फैसले से घरेलू बाजार में तेलों की कीमतों को काबू में रखने में मदद मिलेगी.
क्रूड की श्रेणी में आने वाले खाद्य तेलों पर अब कस्टम ड्यूटी शून्य हैं.
तेल और वसा श्रेणी में जुलाई में महंगाई दर 7.5% थी.
नई दिल्ली. आयातित खाद्य तेलों को बुनियादी कस्टम ड्यूटी और कृषि इन्फ्रा और डेवलपमेंट सेस से मिली छूट को अगले 6 महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है. अब इन खाद्य तेलों के आयात पर मार्च 2023 तक यह छूट लागू रहेगी. सरकार ने अक्टूबर 2021 को पहली बार आयातित क्रूड सोयाबीन ऑयल, क्रूड पॉम ऑयल और क्रूड सनफ्लावर ऑयल पर मार्च 2022 तक कस्टम ड्यूटी और कृषि इन्फ्रा और डेवलपमेंट सेस में छूट देने की घोषणा की थी. मार्च में इस छूट को सितंबर 2022 तक बढ़ा दिया गया था.
गौरतलब है कि सरकार ने फरवरी में आयातित मसूर पर भी कृषि और बुनियादी ढांचा विकास सेस में दी जा रही छूट को सितंबर 2022 तक बढ़ाया था और फिर इसे जुलाई में मार्च 2023 तक बढ़ाने का फैसला लिया था. सरकार खाद्य तेलों के आयात पर कस्टम ड्यूटी और सेस अगले 6 महीने और न लगाने के फैसले से घरेलू बाजार में तेलों की कीमतों को काबू में रखने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें- सरसों के तेल की कीमत में आई गिरावट, लोगों को मिली बड़ी राहत, जानिए क्या है ताजा भाव
इनको भी मिलती रहेगी छूट
लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यही नहीं सोयाबीन तेल, सूरजमुखी तेल और पॉम ऑयल पर अक्टूबर 2021 से कस्टम ड्यूटी पर लागू छूट को भी मार्च 2023 तक बढ़ा दिया गया है. इसी तरह कच्चे पाम ऑयल और मसूर के आयात पर भी 5 फीसदी सीमा शुल्क छूट मार्च 2023 तक जारी रहेगी. क्रूड की श्रेणी में आने वाले खाद्य तेलों पर अब कस्टम ड्यूटी शून्य हैं तो रिफाइंड कैटेगरी में आने वाले खाद्य तेलो पर 17.5 फीसदी कस्टम ड्यूटी लागू है.
ये भी पढ़ें- देश के टॉप 5 बैंक के ATM से पैसे निकालने के नियम क्या हैं, आपके कितने पैसे कट सकते हैं?
कीमतें रहेंगी काबू में
ईवाई के टैक्स पाटर्नर सौरभ अग्रवाल का कहना है कि सरकार ने महंगाई को काबू में करने के लिए पॉम ऑयल और सोयाबीन ऑयल पर लगने वाले सीमा शुल्क और कृषि इन्फ्रा और डेवलपेमेंट सेस में कटौती थी. इसके बाद इस छूट को को सरकार लगातार आगे बढ़ाती रही है. अब कस्टम ड्यूटी और सेस में छूट 31 मार्च 2023 तक देने का ऐलान सरकार ने किया है. इससे खाद्य तेलों की कीमतों में नरमी आने की संभावना है. जुलाई के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई के आंकड़ों से पता चला है कि तेल और वसा श्रेणी में जुलाई में महंगाई दर 7.5% थी. आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि जुलाई में खाद्य महंगाई 6.75% रही, जबकि एक साल पहले समान महीने में यह 3.96% थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Custom duty, Edible oil, Edible oil price
FIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 20:04 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)