
हाइलाइट्स
वृषभ राशि के जातकों को घूमना-फिरना, पार्टी करना पसंद होता है.
मेष राशि के लोगों को खाने-पीने का बेहद शौकीन माना जाता है.
Foodie Zodiac Signs : दुनिया भर में खाने-पीने की चीज़ों की कोई कमी नहीं है. इसी तरह ऐसे बहुत से लोग हैं, जो खाने-पीने के बहुत शौकीन भी हैं और खाने के शौकीन लोग बिना सोचे-समझे, पेट भरा होने के बाद भी स्वादिष्ट व्यंजनों को ना नहीं कर पाते. इसी कारण से ये पेट की कई बिमारियों को मोल ले लेते हैं. खाने के मामले में हर किसी व्यक्ति की अलग पसंद-नापसंद होती है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं कि वे घर से निकलते समय ही यह सोच लेते हैं कि वे आज क्या-क्या खाएंगे. शायद आपको पता नहीं होगा लेकिन यह सब राशियों के प्रभाव से भी हो सकता है. भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा आज हमें ऐसी राशियों के बारे में बता रहे हैं, जो खाने-पीने के मामले में फूडी मानी जाती हैं.
मेष राशि
राशि के अनुसार, मेष राशि के लोगों को खाने-पीने का बेहद शौकीन माना जाता है. इन लोगों की पसंद में तली हुई फैट वाली चीज़ें सबसे आगे रहती हैं. इस राशि के लोगों को नए-नए व्यंजनों का स्वाद लेना काफी पसंद होता है. ये लोग ना सिर्फ बहार जाकर खाना पसंद करते हैं, बल्कि अपने घरों में भी नई-नई रेसिपी बनाकर ट्राई करते रहते हैं.
यह भी पढ़ें – Vastu Tips: घर में कूलर लगाने के लिए ये दिशा है बिल्कुल सही, नहीं होगा वास्तु दोष
वृषभ राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वृषभ राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं और शुक्र ग्रह को वैभवशाली जीवन का कारक ग्रह माना जाता है. वृषभ राशि के जातकों को घूमना-फिरना, पार्टी करना और पार्टी देना बहुत पसंद होता है. यह मुख्यत: पार्टियों में तरह-तरह के व्यंजनों का अनुभव लेने के लिए ही जाते हैं. इनकी यही आदत कई बार इन्हें हेल्थ प्रॉब्लम में डाल देती है.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों को मीठा खाना अत्यधिक पसंद होता है. ऐसा माना जाता है कि यह मीठे में हर चीज का स्वाद लेने के लिए आतुर होते हैं. अक्सर देखा गया है कि ये लोग हर तरह का खाना खाने के बाद मीठा खाना पसंद करते हैं, लेकिन इनका बाकी भोजन काफी संतुलित होता है.
यह भी पढ़ें – क्यों लेना चाहिए सुबह उठकर सप्तऋषियों का नाम? जानें इससे होने वाले फायदे
मकर राशि
मकर राशि के बारे में ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि इस राशि के लोग भोजन के पोषक तत्व कैलोरी और ऊर्जा को अच्छी तरह समझ सकते हैं. यह खाने-पीने के बेहद शौकीन माने जाते हैं. आमतौर पर मकर राशि के लोग पारंपरिक भोजन खाना पसंद करते हैं. इनके भोजन में फल, हरी सब्जियां और दालें काफी मात्रा में होती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion
FIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 01:40 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)