e0a496e0a581e0a4b6e0a496e0a4ace0a4b0e0a580 e0a49de0a4bee0a482e0a4b8e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a485e0a4ac 72 e0a498e0a482e0a49fe0a587
e0a496e0a581e0a4b6e0a496e0a4ace0a4b0e0a580 e0a49de0a4bee0a482e0a4b8e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a485e0a4ac 72 e0a498e0a482e0a49fe0a587

रिपोर्ट-शाश्वत सिंह

झांसी. अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं, लेकिन दफ्तरों के चक्कर लगाने की टेंशन से परेशान हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. झांसी के उद्योग विभाग ने यह तय किया है कि किसी भी नए उद्योग को शुरू करने के लिए सभी परमिशन 72 घंटे के अंदर दे दी जाएंगी. इसके साथ ही उद्योग शुरू करने के एक हजार दिन बाद तक किसी भी प्रकार की चेकिंग नहीं की जायेगी.

दरअसल बिजनेस को आसान बनाने के लिए उद्योग विभाग ने यह फैसला लिया है. पहले किसी भी फैक्ट्री या बिजनेस को शुरू करने के लिए कई सरकारी ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा.

निवेश मित्र पोर्टल से करें आवेदन
मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म विभाग (MSME) के तहत नया उद्योग शुरू करने के लिए आपको निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन करना होगा. वहीं, niveshmitra.up.nic.in पर आवेदन करके सभी संबंधित विभागों की एनओसी (NOC) के साथ ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी. इन सभी डॉक्युमेंट्स को जिला उद्योग ऑफिस में जमा करना होगा. इसके बाद जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में एक जिला स्तरीय कमेटी गठित की जाएगी.

72 घंटे में मिलेगी अनुमति
यह कमेटी 72 घंटे के अंदर नया उद्योग शुरू करने की परमिशन देगी. कमेटी आपको आंशिक अप्रूवल दे देगी. इसके बाद एक हजार दिन में आप सारे दस्तावेज और कागज उद्योग विभाग को उपलब्ध करा सकते हैं. इन हजार दिनों में कोई भी इंस्पेक्शन नहीं किया जाएगा. उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी ने बताया कि इस योजना का मकसद नए बिजनेस को बढ़ावा देना और प्रक्रिया को हैसल फ्री बनाना है.

READ More...  आतंकियों के सफाए की तैयारी में विलेज डिफेंस गार्ड, सेना ने के सपोर्ट से ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन

युवा उद्यमियों को होगा फायदा
झांसी के व्यापारी जीतू सोनी ने बताया कि यह योजना व्यापारियों के लिए काफी लाभदायक साबित होगी. युवा जो नया उद्योग लगाने के बारे में सोच रहे हैं उन्हें इससे काफी मदद मिलेगी. एक अन्य व्यापारी वैभव सिंह ने बताया कि इस योजना के माध्यम से लालफीताशाही से आजादी मिलेगी. एक हजार दिन तक कोई इंस्पेक्शन न होने से उद्यमी निश्चिंत होकर अपना व्यापार कर सकेंगे.

Tags: Jhansi news, UP Government

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)