e0a496e0a581e0a4b6e0a496e0a4ace0a4b0e0a580 e0a49fe0a58be0a4b0e0a482e0a49fe0a58b e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 e0a4ace0a581e0a4b8
e0a496e0a581e0a4b6e0a496e0a4ace0a4b0e0a580 e0a49fe0a58be0a4b0e0a482e0a49fe0a58b e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 e0a4ace0a581e0a4b8 1

Kapil Sharma Movie Zwigato: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जल्‍द ही अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के साथ टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं. लेकिन इसी के साथ ही कपिल पहली बार दर्शकों को कॉमेडी नहीं बल्‍क‍ि एक सीरियस क‍िरदार वाली फिल्‍म ‘ज़्विगाटो’ में भी नजर आने वाले हैं. अप्लॉज एंटरटेनमेंट और फिल्ममेकर नंदिता दास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ज़्विगाटो’ को 27वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपने एशियाई प्रीमियर के लिए ऑफ‍िशली चुना गया है. कपिल शर्मा की इस फिल्म को ‘ए विंडो ऑन एशियन सिनेमा’ सेक्शन के तहत दिखाया जाएगा. इससे पहले इस फिल्म का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था.

इस फिल्म को नंदिता दास ने डायरेक्ट किया हैं. ‘ज़्विगाटो’ में कपिल शर्मा को एक फैक्ट्री के एक्स फ्लोर मैनेजर के क‍िरदार में नजर आएंगे, जो महामारी के दौरान अपनी नौकरी खो देता है. फिर वह एक फूड डिलीवरी राइडर के रूप में काम करता है और जिसके बाद उसकी जिंदगी रेटिंग और इंसेंटिव्स के बीच जूझती है. ऐसे में उसको सपोर्ट करने के लिए उसकी होम मेकर वाइफ एक डर के साथ कई अलग-अलग वर्क ऑपर्चुनिटीज को एक्सप्लोर करती हैं. हालांकि इसके बाद काम के जरिए मिली अपनी फ्रीडम को पाकर वो बेहद खुश भी होती हैं.

ये फिल्म जिंदगी के संघर्षों के बारे में हैं लेकिन छोटी छोटी खुशियों के पल को समेटे हुए. साफ शब्दों में कहे तो यह फिल्म ‘साधारण’ लोगों के जीवन के हिडेन साइड को दर्शाती है. बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 5 अक्टूबर से 14 अक्टूबर, 2022 तक होने वाला है.

READ More...  KL Rahul-Athiya Wedding: आज पराई हो जाएंगी सुनील शेट्टी की बिटिया अथिया; खास मेहमानों के बीच होंगे फेरे

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 16:58 IST

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)