
हाइलाइट्स
नई ब्याज दरें दो करोड़ रुपये से कम एफडी पर लागू होंगी.
बैंक की वेबसाइट के मुताबिक बढ़ी हुई दरें 15 अक्टूबर, 2022 से लागू होंगी.
बैंक ने दो महीने के अंतराल के बाद रिटेल टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.
नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) में ग्राहकों को एफडी (FD) पर बंपर ब्याज मिल रहा है. ये सुविधा बैंक, SBI पेंशनभोगियों को दे रहा है. पेंशनर्स अब 5 से 10 साल की अवधि के लिए FD पर 7.65% ब्याज पा सकते हैं. बता दें कि SBI अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 1% अतिरिक्त FD ब्याज देता है. बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर ब्याज दरों में 20 बेसिस पॉइंट्स तक की बढ़ोतरी की है.
यह बढ़ोतरी सभी टेन्योर के लिए की गई है. नई ब्याज दरें दो करोड़ रुपये से कम एफडी पर लागू होंगी. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक बढ़ी हुई दरें 15 अक्टूबर, 2022 से लागू होंगी. बैंक ने दो महीने के अंतराल के बाद रिटेल टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. एफडी की ब्याज दरों में 10 से 20 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की गई है.
ये भी पढ़ें: एक बार फिर आसमान की बुलंदियों को छूएगा Air India, बनाया नया प्लान
जानिए किसे मिलेगा फायदा
15 अक्टूबर से FD दरों में संशोधन के बाद, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 साल और उससे अधिक की FD पर ब्याज दर बढ़कर 6.65% हो गई है. इसका मतलब है कि एसबीआई पेंशनभोगी 5 साल और उससे अधिक की जमा राशि पर 7.65% (6.65% + 1%) ब्याज प्राप्त कर सकता है. आम जनता के लिए 3.00% से 5.85% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50% और 6.65% की दर से ब्याज दे रहा है.
क्या है बैंक की नई दरें
— एसबीआई ने 7 दिन से 45 दिन की अवधि की एफडी पर ब्याज दर 2.90 फीसदी से बढ़ाकर 3 फीसदी कर दी है.
— इसी तरह 46 दिन से 179 दिन की अवधि के लिए इसे चार फीसदी कर दिया गया है. पहले यह 3.90 फीसदी था.
— 180 से 210 दिन की अवधि के लिए ब्याज 4.55 फीसदी से बढ़कर 4.65 फीसदी हो गया है.
— बैंक ने 211 दिन से एक साल से कम अवधि की एफडी पर ब्याज दर 4.70 फीसदी कर दी है. पहले यह 4.60 फीसदी थी.
— इसी तरह 1 साल और 2 साल से कम अवधि के बीच इसे 5.45 फीसदी से बढ़ाकर 5.60 फीसदी कर दिया गया है.
— 2 साल और 3 साल से कम अवधि के बीच अब 5.50 फीसदी के बजाय 5.65 फीसदी ब्याज मिलेगा.
— 3 साल और 5 साल से कम अवधि के बीच इसकी दर 5.60 फीसदी से बढ़कर 5.80 फीसदी हो गई है.
— 5 साल से 10 साल तक की अवधि पर एफडी 5.65 फीसदी से 5.85 फीसदी हो गई है.
एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट (SBI ‘Wecare Deposit’)
एसबीआई अपनी वेकेयर सीनियर सिटीजन टर्म डिपॉजिट स्कीम की वैधता अवधि अगले साल 31 मार्च 2023 तक बढ़ाएगी. वरिष्ठ नागरिकों को पांच साल या उससे ज्यादा की अवधि तक जमा पर 30 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त प्रीमियम इंट्रेस्ट मिलता है. पांच साल से कम के खुदरा टर्म डिपॉजिट पर आम नागरिकों के मुकाबले 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा. वहीं पांच साल से ज्यादा के खुदरा टर्म डिपॉजिट पर आम नागरिकों के मुकाबले वरिष्ठ नागरिक 0.80 फीसदी (0.50 +0.30) ज्यादा ब्याज मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank FD, FD Rates, Sbi, SBI Bank
FIRST PUBLISHED : October 18, 2022, 19:57 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)