e0a497e0a482e0a497e0a582e0a4ace0a4bee0a488 e0a4ace0a4a8e0a580e0a482 e0a4b0e0a4bee0a496e0a580 e0a4b8e0a4bee0a4b5e0a482e0a4a4
e0a497e0a482e0a497e0a582e0a4ace0a4bee0a488 e0a4ace0a4a8e0a580e0a482 e0a4b0e0a4bee0a496e0a580 e0a4b8e0a4bee0a4b5e0a482e0a4a4 1

मुंबईः बॉलीवुड की ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत (Rakhi Sawant) लगातार चर्चा में हैं. राखी ने पिछले दिनों अपने निकाह का खुलासा किया, फिर उन्होंने अपने शौहर यानी आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) पर आरोप लगाया कि वह उनसे बात नहीं कर रहे हैं. हालांकि, जैसे-तैसे राखी की शादीशुदा जिंदगी पटरी पर तो आई, लेकिन अब वह नई मुश्किल में फंस गईं. राखी सावंत को गुरुवार को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. उनसे यहां शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) से जुड़े एक मामले को लेकर पूछताछ की गई. हालांकि, अब राखी को छोड़ दिया गया है और जब पूछताछ खत्म होने के बाद राखी पुलिस स्टेशन से निकलीं, तो उनके अंदाज काफी बदले हुए थे. बुर्खा और हिजाब में राखी को देखकर हर कोई हैरान रह गया.

राखी सावंत जब पुलिस स्टेशन से बाहर निकलीं तो फुल ‘गंगूबाई’ अंदाज में पोज करती दिखीं. मीडिया के सामने आते ही राखी ने ऊपर हाथ करते हुए नमस्कार किया और फिर शौहर आदिल के साथ कार में बैठकर निकल गईं. राखी का यह वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस का अंदाज देख कई यूजर्स ने कॉमेंट किए हैं. कई ने राखी के इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए इसे ड्रामा बताया है.

क्या है मामला?
दरअसल, पिछले साल 9 नवंबर को अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत के खिलाफ केस दर्ज कराया था. शर्लिन ने राखी पर आरोप लगाया था, कि राखी बिना किसी वजह के उनकी और बॉलीवुड की लड़ाई में कूद गई हैं. शर्लिन की शिकायत के बाद अंबोली पुलिस ने अब मामले में एक्शन लिया और मामले में पूछताछ के लिए राखी को 19 जनवरी को हिरासत में ले लिया. रिपोर्ट्स के अनुसार, राखी ने पूछताछ में पूरा सहयोग किया, जिसके चलते उन्हें पुलिस ने पूछताछ खत्म होने के बाद घर जाने दिया.

ऐसे में जब राखी पूछताछ के बाद पुलिस स्टेशन से बाहर निकलीं तो एक अलग ही टशन में दिखीं. बाहर आते ही उन्होंने सिर ऊंचा किया और हाथ ऊपर करके गंगूबाई स्टाइल में नमस्कार किया. खास बात तो ये है कि वीडियो में हर किसी का ध्यान राखी के मेकअप पर था, जो घंटो पुलिस स्टेशन में बिताने के बाद भी ऑन प्वॉइंट था. उन्होंने लैशेज, मस्कारा और लिपस्टिक सब लगा रखा था. जिस पर कई यूजर्स ने रिएक्शन भी दिया है.

READ More...  कैटरीना कैफ-विक्की और आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की तरह इन 8 कपल्स की पहली दिवाली होने वाली बेहद खास

Tags: Gangubai Kathiawadi, Rakhi sawant, Rakhi sawant husband

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)