e0a497e0a482e0a4ade0a580e0a4b0 e0a49ae0a58be0a49f e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 e0a4aae0a49fe0a58de0a49fe0a580 e0a4ace0a4bee0a482
e0a497e0a482e0a4ade0a580e0a4b0 e0a49ae0a58be0a49f e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 e0a4aae0a49fe0a58de0a49fe0a580 e0a4ace0a4bee0a482 1

नई दिल्ली. भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा हाथ में गंभीर चोट लगने के बाद मैदान पर आकर फिफ्टी जमाई. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहदी हसन मिराज के शतक के दम पर 7 विकेट पर 271 रन बनाए थे. 9 विकेट पर भारतीय टीम 266 रन ही बना पाई. 5 रन से मैच जीत बांग्लादेश ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई.

रोहित शर्मा की दिलेर पारी

हाथ में गंभीर चोट लगने के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा ने मैदान पर कदम रखा. आखिरी ओवर में उन्होंने एक एक कर बड़े शॉट लगाए और टीम को स्कोर करीब ले गए. उन्होंने सिराज के साथ मिलकर टीम को जीत करीब पहुंचाया. महज 28 गेंद पर कप्तान ने शानदार अर्धशतक जमाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.

फिर फ्लॉप हुई भारतीय बल्लेबाजी

टीम इंडिया को बल्लेबाजी की शुरुआत करने से पहले ही कप्तान रोहित शर्मा को चोटिल होने से बड़ा झटका लगा. शिखर धवन के साथ विराट कोहली को पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा गया था. 6 गेंद पर वह 5 रन बनाकर आउट हुए. धवन महज 8 रन बनाकर वापस लौटे इसके बाद ऊपरी क्रम में भेजे गए वाशिंग्टन सुंदर फिर केएल राहुल भी आउट हो गए. लगातार झटकों के बाद श्रेयस अय्यर ने अर्शशतक जमा टीम को संभाला.

मिराज की पारी ने बदला मैच

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. मोहम्मद सिराज ने दोनों ओपनर अनामुल हक और कप्तान लिटन दास का विकेट चटकाया. उमरान ने तीसरा विकेट चटकाया और फिर वाशिंग्टन सुंदर ने एक के बाद एक तीन विकेट झटक स्कोर अचानक से 6 विकेट पर 69 रन कर दिया. यहां से मिराज ने मैदान पर अपना जलवा दिखाना शुरू किया. महमुदुल्लाह के साथ ऐसी साझेदारी निभाई जिसने मैच का रुख बदल दिया. 7वें विकेट के लिए 148 और 8वें विकेट के लिए 54 रन की अटूट साझेदारी कर उन्होंने स्कोर 271 रन तक पहुंचाया.

READ More...  Irani Cup 2022: मुकेश की 'स्विंग' और सरफराज की शानदार फॉर्म से शेष भारत मजबूत

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)