
मॉस्को. रूस और यूक्रेन के बीच भयानक युद्ध जारी है. कोई भी झुकने को तैयार नहीं है. जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की सबसे ज्यादा चर्चा की जा रही है. पुतिन का जीवन रहस्यों से भरा हुआ है. पुतिन के जीवन, सेहत और रणनीति के बारे में सिर्फ कुछ ही लोगों को जानकारी होती है. इन सबके बीच रूस के पूर्व सैन्य अधिकारी ने बड़ा दावा किया है. ‘द मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के पूर्व सैन्य अधिकारी इगोर गिर्किन (Igor Girkin) ने व्लादिमीर पुतिन को लेकर चेतावनी दी है.
उन्होंने कहा कि बीमार पुतिन बहुत सॉफ्ट हो चुके हैं, जो युद्ध जीतने के लिए अच्छा नहीं है. पुतिन अगर यूक्रेन में हारे तो उनका अंजाम लीबिया के तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी जैसा होगा. बता दें कि लीबिया के तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी को विद्रोहियों ने पकड़ कर गोली मार दी थी.
यूक्रेन के डोनबास-ल्वीव शहरों में तबाही, कीव पहुंचे मैक्रों और जर्मन चांसलर
रूस की सेना और इंटेलिजेंस के पूर्व अधिकारी ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन को उनके आसपास के लोग एक कमजोर नेता मान रहे हैं. पुतिन शिकारियों से घिरे हुए हैं. जल्द ही वह पुतिन पर हमला करेंगे. इगोर गिर्किन रूसी सेना में कमांडर रह चुके हैं. पुतिन को क्रीमिया पर कब्जा करने में उन्होंने मदद की थी. उन्होंने कहा कि पुतिन को टीम में बदलाव करना चाहिए, क्योंकि चोर और बदमाश होने के साथ ही उन्होंने हर चीज में नाकामयाबी हासिल की है.
सैन्य और सुरक्षा के लोग खो रहे वफादारी
गिर्किन ने कहा कि सैन्य अभियान में विफलता मिलने के कारण सैन्य और सुरक्षा के लोग पुतिन के प्रति अपनी वफादारी खो रहे हैं. एक वीडियो में गिर्किन ने कहा कि खुफिया तंत्र पूरी तरह विफल हुआ है. राजनीतिक तौर पर भी और सैन्य तौर पर भी ऐसा हुआ है. उन्होंने कहा कि सेना सामान्य रूप से नहीं लड़ सकती, क्योंकि लड़ने के लिए कुछ भी नहीं है. इसमें उन्होंने वार्निंग दी कि पुतिन का अंत गद्दाफी की तरह होगा और उनके अपने करीबी ही उन्हें मार डालेंगे.
लीबिया बनने की ओर बढ़ रहा रूस
गिर्किन ने चेतावनी दी कि रूस लीबिया बनता जा रहा है, जहां हर कोई एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहा है. उन्होंने ये भी संभावना जाहिर की है कि पुतिन सर्बिया के पूर्व राष्ट्रपति स्लोबोडन मिलोसेविक की तरह मारे जा सकते हैं. स्लोबोडन मिलोसेविक पर युद्ध अपराध का मुकदमा चलाया गया था. 2006 में वह अपनी जेल में मृत पाए गए थे. हालांकि, गिर्किन की चेतावनी को लेकर विशेषज्ञ कहते हैं कि अगर पुतिन का हाल गद्दाफी जैसा हुआ तो रूस भी लीबिया बन जाएगा.
यूक्रेन को 1 अरब डॉलर और देंगे बाइडन, पढ़ें जंग के 10 बड़े अपडेट्स
ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी ने किए थे ऐसे दावे
इससे पहले ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी ने पुतिन को लेकर बड़े दावे किए थे. ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी MI6 के प्रमुखों ने दावा किया है कि पुतिन की मौत हो चुकी है और सत्ता पर उनका हमशक्ल राज कर रहा है. इस मीडिया रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बहुत अधिक बीमार हैं. अगर पुतिन मर जाते हैं, तो यह कई हफ्तों या कई महीनों तक छिपाकर रखा जाएगा. उन्होंने कहा है कि यह भी संभावना है कि उनकी पहले ही मौत हो चुकी हो। यह पता लगा पाना असंभव है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Russia, Russia ukraine war, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : June 17, 2022, 11:57 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)