e0a497e0a4a6e0a58de0a4a6e0a4bee0a4b0 e0a4a8e0a4b9e0a580e0a482 e0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a4b5e0a4bee0a4a6e0a580
e0a497e0a4a6e0a58de0a4a6e0a4bee0a4b0 e0a4a8e0a4b9e0a580e0a482 e0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a4b5e0a4bee0a4a6e0a580 1

हाइलाइट्स

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने सांबा जिले में की रैली
कहा- हमने पाकिस्तान के साथ हाथ नहीं मिलाया
अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाने पर उठाया सवाल

जम्मू. वोट बैंक की खातिर कथित ध्रुवीकरण की कोशिश की आलोचना करते हुए नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बीजेपी पर परोक्ष प्रहार किया. उन्होंने कहा कि वह गद्दार नहीं, बल्कि सच्चे राष्ट्रवादी हैं, जो देश के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का मुकुट है, जिसे देश की सुरक्षा के लिए बचाकर रखने की जरूरत है. उन्होंने अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाने तथा पिछले राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के अगस्त 2019 के केंद्र के फैसले पर सवाल उठाया.

अब्दुल्ला ने सांबा जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया , ‘‘ हमने पाकिस्तान के साथ हाथ नहीं मिलाया या उसकी तारीफ में नारे नहीं लगाए. हम महात्मा गांधी के भारत के साथ गए और हमें इस बात पर गर्व है कि भारत हमारा घर है. हमारे देश के अंदर ही दुश्मनों ने झूठ फैलाकर हमें कमजोर करने की कोशिश की. यह नेशनल कांफ्रेंस ही थी जिसने जम्मू कश्मीर के भारत के साथ विलय में अहम भूमिका निभाई’’ उन्होंने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस के विरुद्ध साजिशें अब भी जारी हैं, लेकिन ‘‘ मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हमने देश के लिए कई कुर्बानियां दी हैं, क्योंकि हमने आतंकवादी हमलों में हजारों कार्यकर्ता एवं मंत्री गंवाए हैं.’’

दुष्प्रचार को गलत साबित करना है- अब्दुल्ला
उन्होंने कहा, ‘‘ हमें दृढ़संकल्प के साथ उनका मुकाबला करना है और उनके दुष्प्रचार को गलत साबित करना है. हम गद्दार नहीं हैं क्योंकि हमने इस देश की खातिर कई कुर्बानियां दी हैं. जीवन के आखिरी सांस तक मैं अपने देश के लिए कोई भी कुर्बानी दूंगा. ’’ अब्दुल्ला ने कहा कि देश के लिए सर्वस्व समर्पण के बाद भी उन्हें गद्दार बताने वाले लोग उन लोगों के साथ खड़े हैं जो पहले पाकिस्तान के पक्ष में खड़े थे. उन्होंने कहा, ‘‘ जिन चोरों का पाकिस्तान ने साथ दिया, उन्होंने पाला बदल लिया एवं वे सरकार का हाथ पकड़कर घूम रहे हैं. यह उनकी स्थिति है.’’

READ More...  एकनाथ शिंदे के गुट से फरार हुए MLA कैलाश पाटिल, मातोश्री पहुंचकर CM उद्धव ठाकरे को बताई पूरी कहानी

आतंकवादियों ने की नेताओं की हत्या
हालांकि, उन्होंने अलगाववादी से मुख्यधारा के नेता बने लोगों के नाम नहीं लिए जिन पर भाजपा के करीबी होने का आरोप है. अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ जम्मू कश्मीर उसके लोगों का है. जब अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी बनाया गया तब उन्होंने कहा कि यह आतंकवाद एवं अलगाववाद का सफाया करने के लिए है. नेशनल कांफ्रेंस ने जब 1996 में सरकार बनाई थी तब उसने आतंकवाद का मुकाबला किया था. आतंकवादियों हमारे कार्यकर्ताओं एवं नेताओं की हत्या कर दी क्योंकि हम भारत के साथ खड़े थे. भाजपा एवं कांग्रेस तब कहीं नहीं थे.’’

इतनी सेना के बाद भी खतरा क्यों बरकरार- अब्दुल्ला
अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने दावा किया था कि अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाए जाने से आतंकवाद एवं अलगाववाद खत्म हो गया. ‘‘ यदि यह सच्चाई है तो कश्मीरी पंडित फिर घाटी क्यों छोड़ रहे हैं और वे वहां क्यों नहीं ठहर सकते. मेरे शासनकाल में मेरे पास इतनी अधिक सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल नहीं थे. अब वे सब जगह हैं, फिर भी खतरा है.’’

Tags: Jammu kashmir news, National News

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)