e0a497e0a4b0e0a580e0a4ace0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a5e0a4be e0a485e0a482e0a4a4e0a4b0e0a58de0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58d
e0a497e0a4b0e0a580e0a4ace0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a5e0a4be e0a485e0a482e0a4a4e0a4b0e0a58de0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58d 1

सीहोर. सीहोर के अंतर्राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी कपिल परमार के लिए सीहोर जिला प्रशासन फरिश्ता बन गया. प्रतिभा के धनी इस खिलाड़ी की जेब खाली थी. ऐसे समय में कलेक्टर ने हाथ बढ़ाए और देखते ही देखते कपिल का रास्ता बन गया. अब वो वर्ल्ड चैंपियनशिप में शामिल हो सकेगा.

जूडो खिलाड़ी कपिल परमार ने दुनिया में देश का मान बढ़ाया है. सीहोर के बेहद गरीब परिवार में पैदा हुए कपिल परमार अंतरराष्ट्रीय जूडो में विश्व में 7वीं रैंकिंग पर चल रहे हैं. साल 2019 में इंग्लैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद कपिल ने लगातार अपने खेल का अद्भुत प्रदर्शन किया है. अपने जुनून की दम पर वह जूडो खिलाड़ियों में चर्चा में आ गए. कपिल के पिता टैक्सी चलाते हैं. उनकी आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है कि वे कपिल के खेल में सहयोग कर सकें. ऐसे में कपिल ने खुद चाय की दुकान शुरू कर डाइट की जुगत कर ली.

कलेक्टर ने बनायी राह
अब कपिल वर्ल्ड जूडो चैंपियनशिप में शामिल होना चाहते हैं. लेकिन उनकी जेब मदद नहीं कर पा रही थी. उन्हें ढाई लाख रुपये की जरूरत थी. ऐसे कठिन हालात में सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह आगे आए. उन्होंने खिलाड़ी को प्रोत्साहित करते हुए सिर्फ 10 मिनट में दो लाख की राशि इकट्ठी कर दी. इससे कपिल के मिस्र जाने की राह आसान हो गई.

ये भी पढ़ें- होटल ताज के ये स्पेशल थ्री बच्चे जब कहते हैं-स्वागत है आपका, हर अतिथि हो जाता है भावुक, देखें वीडियो

सातवीं रैंकिंग पर हैं कपिल
जूडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कपिल ने सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में साल 2018 से 2022 तक लगातार गोल्ड मेडल जीता है. इसके अलावा कजाकिस्तान में ग्रैंड नूरसुल्तान वर्ल्ड चैंपियनशिप और जापान के टोक्यो में इंटरनेशनल ओपन चैंपियनशिप में भी गोल्ड हासिल कर वर्ल्ड में सातवीं पोजिशन बनाई है. अब कपिल मिस्र में होने वाले जूडो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए चुने गए हैं. उनके पास मैच फीस के लिए  पैसे नहीं थे. ऐसे में उन्होंने कलेक्टर प्रवीण सिंह से मदद की गुहार लगाई.

READ More...  World Championships: नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई, जानिए क्या कहा?

कलेक्टर ने की खिलाड़ी की मदद
कलेक्टर ने उनका शानदार खेल रिकॉर्ड देखकर उन्हें बैठक में बुलवाया. इसके बाद खुद की तनख्वाह से 5 हजार रुपए देकर सभी अधिकारियों से सहयोग मांगा. सभी जिला अधिकारियों ने तत्काल पैसे इकट्ठे कर दो लाख की राशि कपिल को भेंट कर दी. अब कपिल हर रोज 12 घंटे की प्रैक्टिस कर गोल्ड मेडल जीतने के लिए पसीना बहा रहे हैं. कपिल का कहना है अगर वो मिस्र में गोल्ड मेडल जीत लेते हैं तो विश्व में पहली रैंकिंग पर आ जाएंगे. इससे उनके आगामी 2024 के रास्ते खुल जाएंगे. उनके जीवन का यही सपना है.

Tags: Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, Positive News, Sehore news, Sports news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)