e0a497e0a4b0e0a58de0a4aee0a4bfe0a4afe0a58be0a482 e0a495e0a587 e0a4aee0a58ce0a4b8e0a4ae e0a4aee0a587e0a482 e0a495e0a4b0e0a587e0a482
e0a497e0a4b0e0a58de0a4aee0a4bfe0a4afe0a58be0a482 e0a495e0a587 e0a4aee0a58ce0a4b8e0a4ae e0a4aee0a587e0a482 e0a495e0a4b0e0a587e0a482 1

हाइलाइट्स

IRCTC के साथ सस्ते पैकेज में लेह-लद्दाख घूमने का मौका
यह पैकेज पूरे 7 दिन और 6 रात का पैकेज है.
किराया 47,830 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है.

नई दिल्ली. हर साल लाखों की संख्या में सैलानी लेह-लद्दाख जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी गर्मियों के मौसम में लेह-लद्दाख की वादियों की सैर करना चाहते हैं तो हम आपको आईआरसीटीसी (IRCTC) की टूर पैकेज के बारे में यहां जानकारी दे रहे हैं. पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से होगी. इस पैकेज का नाम Leh With Turtuk Ex Hyderabad रखा गया है.

7 दिन और 6 रातों के इस टूर पैकेज की शुरुआत 4 मई, 2023 को होगी. पैकेज में आपको फ्लाइट के जरिए हैदराबाद से लेह ले जाया जाएगा. इसके बाद वापसी भी फ्लाइट के जरिए लेह से हैदराबाद तक होगी. पैकेज में फ्लाइट किराया, बस, होटल, खाना, गाइड और इंश्योरेंस आदि की सुविधाएं शामिल हैं.

कितने का है टूर पैकेज
पैकेज के खर्च की बात करें तो कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 47,830 रुपये है. वहीं डबल ऑक्यूपेंसी का 48,560 रुपये और सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 54,500 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 45,575 रुपये और बिना बेड 41,750 रुपये चार्ज है.

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Leh With Turtuk Ex Hyderabad (SHA41)
कितने दिन का होगा टूर – 7 दिन और 6 रात
प्रस्थान करने की तारीख – 4 मई, 2023
मील प्लान – ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवलिंग मोड – फ्लाइट
क्लास- कंफर्ट

READ More...  Share Market Today : बढ़त पर खुलकर लुढ़का बाजार, HCL और HDFC में हो रही बिकवाली, कहां लगाएं पैसा

ये भी पढ़ें- IRCTC Tour Package: रेलवे कराएगी सिखों के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के दर्शन, 11 दिन का टूर पैकेज, बुकिंग..

कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.

Tags: Irctc, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)