e0a497e0a4b9e0a4b2e0a58be0a4a4 e0a4a8e0a587 e0a4b8e0a4bee0a4a7e0a4be e0a495e0a587e0a482e0a4a6e0a58de0a4b0 e0a4aae0a4b0 e0a4a8e0a4bf
e0a497e0a4b9e0a4b2e0a58be0a4a4 e0a4a8e0a587 e0a4b8e0a4bee0a4a7e0a4be e0a495e0a587e0a482e0a4a6e0a58de0a4b0 e0a4aae0a4b0 e0a4a8e0a4bf 1

हाइलाइट्स

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने से कांग्रेस होगी मजबूत
गहलोत के मुताबिक देश में बहुत ज्यादा ध्रुवीकरण हुआ है, जाति और धर्म के नाम पर हिंसा फैल गई है
कांग्रेस जोड़ो यात्रा में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक गांधीवादी व्यक्ति हैं, उनके दिल में नफरत नहीं है

कन्याकुमारी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में जाति और धर्म के नाम पर नफरत फैल गई है और इस स्थिति को नहीं संभाला गया तो देश गृहयुद्ध की तरफ जा सकता है. उन्होंने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की शुरुआत से पहले संवाददाताओं से यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को सद्बुद्धि आए और वे हालात को समझ सकें.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत ने यह भी कहा कि पार्टी में सबकी यही भावना है कि राहुल गांधी एक बार से पार्टी की कमान संभालें. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने से कांग्रेस मजबूत होगी और सब मिलकर काम करेंगे तथा देश के सामने जो चुनौतियां हैं उनसे निपटने में भी आसानी होगी. गहलोत ने कहा, ‘हम लोग प्रधानमंत्री से आग्रह करते आ रहे हैं कि आप अपील करिये कि प्रेम, भाईचारा और सद्भाव होना चाहिए और हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.’

उनका यह भी कहना था, ‘बहुत ज्यादा ध्रुवीकरण हुआ है. जाति और धर्म के नाम पर हिंसा फैल गई है. अगर इस स्थिति को नहीं संभाला गया तो यह गृहयुद्ध की तरफ जा सकती है.’ उन्होंने कहा कि इस वक्त ‘देश चला रहे’ प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह को राहुल गांधी की यात्रा का संदेश समझना चाहिए. गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी एक गांधीवादी व्यक्ति हैं और उनके दिल में नफरत और गुस्सा बिल्कुल भी नहीं है.

READ More...  मुंबई के फुटपाथ से तस्‍करों ने बच्‍ची को किया था किडनैप, मोबाइल की लोकेशन से पकड़ाए, जानें पूरा मामला

Tags: CM Ashok Gehlot, Congress, Rahul gandhi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)