
रिपोर्ट- ऐजाज अहमद
गिरिडीह. करमजोड़ा मोड़ एनएच-114 ए गनरो-पतरो नदी के पहुंच पथ (जुमई-देवघर) का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जायेगा. पथ निर्माण विभाग ने इसके निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया है. इस सड़क को ग्रामीण कार्य विभाग से हस्तांतरित करते हुए पथ विभाग में लिया जायेगा इसके बाद इसे बनाने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. विभाग इस संबंध में जल्द ही मंत्रिपरिषद से विमर्श भी करेगा.
बता दें कि 11.125 किमी लंबी इस सड़क का पुनर्निमाण का कार्य किया जायेगा. विभाग ने 30.43 करोड़ रुपये निर्माण की योजना तैयार की है. इस राशि से भू-अर्जन का भी कार्य किया जायेगा. इस सड़क का कैरिज वे वर्तमान में 3.70 मीटर सिंगल लेन है. जिसके इंटरमीडिएट लेन 5.5 मीटर चौड़ा किया जायेगा.
यह रोड एनएच 114 ए के 23.8वें में करमजोड़ा मोड़ से प्रारंभ होकर कांसीडीह, तिलाईबोन, साथीबाद, रातुडीह एवं गनरो होते हुए जमुई- देवघर पथ पर स्थित पतरो नदी के पहुंच पथ को जोड़ती है. विभाग का मानना है कि सड़क का अगर चौड़ीकरण-मजबूतीकरण किया जायेगा तो पूरे क्षेत्र में यातायात सुगम होगा.
बता दें कि अभी वर्तमान में यह सड़क बहुत ही जर्जर स्थिति में है. इतना ही नहीं सकरी सड़क होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं लगातार होती रहती हैं और आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतें होती हैं. वहीं, ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ता है.
दरअसल गिरिडीह-जमुई- देवघर को जोड़ने वाली यह एक मुख्य मार्ग है, जहां पर हमेशा हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में इस सड़क का मरम्मत करना और चौड़ीकरण करना राहगीरों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Giridih news, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : June 14, 2022, 15:57 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)