
हाइलाइट्स
नर्मदा नहर में एक ही परिवार के पांच लोग डूब गए.
कच्छ जिले में स्थित मुंद्रा नगर के गुंडाला गांव में हुआ हादसा.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी के शव बरामद कर लिये गए हैं.
कच्छ. गुजरात के कच्छ जिले में स्थित मुंद्रा नगर के गुंडाला गांव में सोमवार की देर रात को दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में एक ही परिवार के कई लोगों की मौत हो गई. कच्छ पश्चिम के एसपी सौरभ सिंह ने बताया कि नर्मदा नहर में एक ही परिवार के पांच सदस्य डूब गए. पुलिस ने सभी शवों को बरामद कर लिया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पानी लाते समय नहर में फिसल गई. इसके बाद महिला को बचाने के लिए परिवार के सदस्य भी नहर में कूद गए, जिसके चलते ये दर्दनाक हादसा हो गया.
गुजरात के कच्छ जिले में नर्मदा नहर में सोमवार को दो विवाहित जोड़े और एक किशोरी समेत पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना प्रागपुर थाना क्षेत्र के गुंदला गांव के पास शाम सात बजे हुई. हाल ही में जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में चिनाब नदी में कार गिरने के बाद डूबे चार लोगों डूब गए थे. सभी के शव बरामद कर लिये गए थे. लेकिन उसके लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. (इनपुट भाषा से)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 02:12 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)