
अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को अहमदाबाद में रैली से पहले मां भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने देशवासियों के लिए सुख समृद्धि की प्रार्थना भी की. उन्होंने गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले एक बार फिर युद्ध स्तर पर प्रचार किया. शुक्रवार को वे सबसे पहले भगवान औघड़नाथ मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने बनासकांठा के नाथपुरा गांव में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने चार रैलियां कीं और वे शाम को अहमदाबाद के विक्रम मिल कंपाउंड में पहुंचे और यहां रैली की.
अहमदाबाद में शुक्रवार को प्रधानमंत्री की विक्रम मिल कंपाउंड रैली को लेकर गजब का उत्साह देखा गया. सड़कों पर इंतजार कर रहे लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक स्वागत किया और चारों ओर से मोदी-मोदी के नारे लगाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat Elections
FIRST PUBLISHED : December 02, 2022, 19:25 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)