e0a497e0a581e0a49ce0a4b0e0a4bee0a4a4 e0a49ae0a581e0a4a8e0a4bee0a4b5 e0a4aae0a58de0a4b0e0a49ae0a4bee0a4b0 e0a495e0a587 e0a486e0a496
e0a497e0a581e0a49ce0a4b0e0a4bee0a4a4 e0a49ae0a581e0a4a8e0a4bee0a4b5 e0a4aae0a58de0a4b0e0a49ae0a4bee0a4b0 e0a495e0a587 e0a486e0a496 1

हाइलाइट्स

गुजरात में विधानसभा चुनाव प्रचार का शोर थमा, बीजेपी-आप ने सूरत में की रैलियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनतो से किए कई वादे
पीएम मोदी ने 25 किमी का रोड-शो भी किया, केजरीवाल ने व्यापारियों के साथ की बैठकें

अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल रविवार को गुजरात के सूरत में प्रचार रैलियों को संबोधित करेंगे. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में एक दिसंबर को सूरत में मतदान होगा. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता जगदीश पटेल ने कहा कि हवाई अड्डे से रैली स्थल तक 25 किलोमीटर के रोड-शो के बाद पीएम मोदी सूरत के मोटा वराछा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री भरूच के नेतरंग और खेड़ा जिले में भी तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. केजरीवाल सूरत के दो दिवसीय दौरे पर हैं. यह लंबे समय तक भाजपा का गढ़ रहा है. वह कपड़ा उद्योग के नेताओं के साथ-साथ रत्न कारीगरों के साथ बैठकें करेंगे. वह योगी चौक में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. आप के प्रदेश महासचिव मनोज सोरथिया ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री कतारगाम में भी रोड शो करेंगे. सोरथिया ने दावा किया, ‘‘गुजरात में सूरत आज आप का केंद्र बन गया है. सूरत नगर निगम आज गुजरात का सबसे बड़ा नगर निकाय है. हमारे आंतरिक सर्वेक्षण के अनुसार, आप सूरत की सभी 12 सीट पर भाजपा से अधिक वोट प्रतिशत के साथ आगे है.’’

लोग कर रहे आप का समर्थन- सोरथिया
उन्होंने कहा कि कपड़ा और हीरा उद्योग से जुड़े लोग आप का समर्थन कर रहे हैं. आप ने कतारगाम से अपनी प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया, और पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के पूर्व नेताओं अल्पेश कथीरिया और धार्मिक मालवीय को वराछा रोड और ओलपाड से मैदान में उतारा है.

READ More...  पंजाब का छोटा सा गांव मूसा, जिसे 'मानसा दे मुंडे' सिद्धू मूसेवाला ने दी इंटरनेशनल पहचान

Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat Elections

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)