e0a497e0a581e0a49ce0a4b0e0a4bee0a4a4 e0a49ae0a581e0a4a8e0a4bee0a4b5 e0a4b8e0a4bfe0a4b8e0a58be0a4a6e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a4be
e0a497e0a581e0a49ce0a4b0e0a4bee0a4a4 e0a49ae0a581e0a4a8e0a4bee0a4b5 e0a4b8e0a4bfe0a4b8e0a58be0a4a6e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a4be 1

हाइलाइट्स

सिसोदिया ने दावा किया कि भाजपा ने न्यूज चैनलों को धमकी दी है.
अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी.
गुजरात में 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा.

नई दिल्ली. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को आरोप लगाया कि ऐसा समझा जाता है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कुछ खबरिया चैनल को ‘धमकी ’ दी है कि यदि गुजरात पर बहस में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रतिनिधियों को बुलाया जाता है, तो वह अपने प्रतिनिधि को उसमें नहीं भेजेगी. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह कहते हुए भाजपा पर प्रहार किया कि इस तरीके से कुछ टीवी चैनल को ‘धमकी देना’ भाजपा के लिए उचित नहीं है.

सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘कुछ टीवी चैनल वालों ने बताया कि भाजपा ने उन्हें धमकी दी है कि अगर गुजरात पर किसी भी चर्चा में आप वालों को बुलाओगे तो भाजपा उस चर्चा में नहीं आएगी. टीवी चैनल वालों ने काफी विरोध किया, लेकिन भाजपा नहीं मानी.’ हालांकि, उन्होंने अपने इस दावे के पक्ष में कोई सबूत नहीं दिया। उन्होंने लिखा, ‘भाजपा वालो. हिम्मत है तो सामने आओ ना. तुम तो पहले ही डर के भाग गए?’ गुजरात में एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव है.

बता दें कि 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान किया जाएगा. पहला चरण 1 दिसंबर को और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को किया जाएगा. वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को सामने आएंगे. इसी दिन हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे भी सामने आएंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को पहली चुनावी रैली की. गुजरात के सूरत जिले में राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पहली चुनावी रैली को संबोधित किया.

READ More...  'देश में लोकतंत्र और स्वतंत्रता का अब अस्तित्व नहीं'- संजय राउत, राजनीतिक माहौल को बताया 'मैला'

Tags: Gujarat Assembly Election, Manish sisodia

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)