e0a497e0a581e0a49ce0a4b0e0a4bee0a4a4 e0a49fe0a580e0a49ae0a4b0 e0a495e0a580 e0a487e0a49ae0a58de0a49be0a4be e0a4aae0a582e0a4b0
e0a497e0a581e0a49ce0a4b0e0a4bee0a4a4 e0a49fe0a580e0a49ae0a4b0 e0a495e0a580 e0a487e0a49ae0a58de0a49be0a4be e0a4aae0a582e0a4b0 1

नवसारी ( गुजरात). देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और उनके टीचर जगदीश नायक (88) का फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. यह फोटो पीएम मोदी की शुक्रवार को हुई नवसारी यात्रा के दौरान का ही है. दरअसल कभी वडनगर में शिक्षक रहे जगदीश नायक ने छात्र नरेंद्र को शिक्षा दी थी. उम्र के इस पड़ाव में वे एक बार फिर अपने प्रिय छात्र से मिलना चाहते थे. निराली मल्‍टी-स्‍पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी ने अपने टीचर के साथ कुछ समय बिताया और उनके परिवार से भी बातचीत की.

जगदीश नायक ने बताया कि अब वे तापी जिले के व्‍यारा में रहते हैं और एक समय वे वडनगर में टीचर हुआ करते थे. उस समय उन्‍होंने नरेंद्र मोदी को पढ़ाया था. पब्लिसिटी और मीडिया से दूर रहने वाले जगदीश नायक ने कहा कि बहुत इच्‍छा थी कि एक बार नरेंद्र मोदी से मुलाकात हो जाए. शुक्रवार को हुई मीटिंग के बारे में उन्‍होंने कहा कि मेरे लिए नरेंद्र मोदी का सम्‍मान और भावनाएं इतने सालों में भी बिलकुल नहीं बदली हैं. यह छोटी लेकिन यादगार मुलाकात रही, इसे शब्‍दों में बयान नहीं किया जा सकता है.

पीएम मोदी का फोन आया और सबसे की बात 

टीचर जगदीश नायक के पोते पार्थ ने बताया कि दादाजी, पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए कई बार अपनी इच्‍छा जता चुके थे. अब जब पता चला कि प्रधानमंत्री नवसारी आ रहे हैं तो एक दिन पहले ही पीएमओ फोन किया था. पार्थ ने कहा कि मैंने एक सहज मुलाकात के लिए समय मांगा था और अपने डिटेल्‍स बता दिए थे. पार्थ ने बताया कि बहुत आश्‍चर्य हुआ कि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया और उन्‍होंने हम सब से बात की. वे बहुत ही सहज, सरल और अपने जैसे लगे. उन्‍होंने फोन पर ही बताया था कि वे भी अपने टीचर के दर्शन करना चाहते हैं. शुक्रवार को अस्‍पताल परिसर में ही हम सबने पीएम मोदी से मुलाकात की.

READ More...  Republic Day: ख़ुशी से झूमे ये 8 ट्रांसजेंडर पुलिसकर्मी, गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार होंगे शामिल

Tags: Prime Minister Narendra Modi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)