
हाइलाइट्स
वेदांता ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन के साथ मिलकर सेमीकंडक्टर प्लांट लगाएगी
1.54 लाख करोड़ रुपये मूल्य का यह प्लांट गुजरात में लगाया जाएगा
प्लांट के महाराष्ट्र से गुजरात जाने पर विपक्षी सीएम एकनाथ शिंदे पर हमलावर है
नई दिल्ली. देश का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट गुजरात के अहमदाबाद जिले में लगेगा. इस बाबत भारतीय कंपनी वेदांता और ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी फॉक्सकॉन ने गुजरात सरकार के साथ करार पर हस्ताक्षर किए हैं. प्लांट की कुल लागत 1,54,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है. देश के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट के महाराष्ट्र से गुजरात जाने को लेकर प्रदेश में राजनीतिक बवाल मच गया है. महाराष्ट्र की विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर हमला बोला है. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि गुजरात ने महाराष्ट्र के मुंह का निवाला छीन लिया है. साथ ही शिंदे सरकार की इस बात को लेकर कड़ी आलोचना की जा रही है कि उसने इस प्लांट को गुजरात क्यों जाने दिया. शिवसेना से लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस पार्टी आदि महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर हैं.
₹1.54 लाख करोड़ का प्रोजेक्ट पड़ोसी राज्य गुजरात जाने को लेकर विपक्ष महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस ने सेमीकंडक्टर प्लांट का स्थान बदले जाने को भयावह करार दिया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कहा कि प्रोजेक्ट को महाराष्ट्र से छीन लिया गया. राकांपा ने पड़ोसी राज्य गुजरात पर महाराष्ट्र के मुंह से निवाला छीनने तक का आरोप लगा दिया है. वहीं, महा विकास अघाड़ी सरकार में मंत्री रहे और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने भी प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने दावा किया उनकी सरकार ने इस प्रोजेक्ट को महाराष्ट लाने के लिए काफी ठोस प्रयास गिए थे. बता दें कि वेदांता और फॉक्सकॉन गुजरात में ₹1.54 लाख करोड़ की लागत से भारत का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने जा रही है. अहमदाबाद जिले में 1000 एकड़ में इस प्रोजेक्ट को लगाया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gujarat news, Maharashtra News, National News
FIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 10:44 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)