e0a497e0a581e0a49ce0a4b0e0a4bee0a4a4 e0a4aae0a580e0a48fe0a4ae e0a4aee0a58be0a4a6e0a580 e0a4a8e0a587 e0a485e0a4b9e0a4aee0a4a6e0a4be
e0a497e0a581e0a49ce0a4b0e0a4bee0a4a4 e0a4aae0a580e0a48fe0a4ae e0a4aee0a58be0a4a6e0a580 e0a4a8e0a587 e0a485e0a4b9e0a4aee0a4a6e0a4be 1

अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में रविवार देर रात रोड शो किया. इस दौरान अहमदाबाद में सड़क के दोनों ओर लोगों की भारी भीड़ जमा थी, जिन्होंने पीएम मोदी का अभिवादन किया.

दरअसल गुजरात में भूपेंद्र पटेल सोमवार 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी रविवार रात अहमदाबाद पहुंचे. पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी इस शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

READ More...  रात में पकड़ाया प्रेमी सुबह में मिली प्रेमिका की लाश; ऑनर किल‍िंग की आशंका

नए मंत्रीमंडल पर चल रहा मंथन
इससे पहले 60 वर्षीय भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ शु्क्रवार को इस्तीफा दे दिया था, ताकि राज्य में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो सके. शनिवार को उन्हें बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था. उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात करके अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

पटेल ने घाटलोडिया सीट पर 1.92 लाख मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी है. पिछले साल सितंबर में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद राज्य की कमान पटेल को मिली थी.

इस बीच, सूत्रों ने कहा कि मंत्री पद के उम्मीदवारों को चुनने के लिए बीजेपी में गहन विचार-विमर्श किया जा रहा है. पार्टी को जाति और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को संतुलित करने की कसौटी पर चलना होगा. उन्होंने कहा कि विधायक कनू देसाई, राघवजी पटेल, ऋषिकेश पटेल, हर्ष सांघवी, शंकर चौधरी, पूर्णेश मोदी, मनीषा वकील और रमन पाटकर वे नेता हैं, जिनके मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है. (भाषा इनपुट के साथ)

Tags: Gujarat news, Pm narendra modi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)