e0a497e0a581e0a49ce0a4b0e0a4bee0a4a4 e0a4aee0a58be0a4a2e0a587e0a4b0e0a4be e0a4b9e0a58be0a497e0a4be e0a4a6e0a587e0a4b6 e0a495e0a4be
e0a497e0a581e0a49ce0a4b0e0a4bee0a4a4 e0a4aee0a58be0a4a2e0a587e0a4b0e0a4be e0a4b9e0a58be0a497e0a4be e0a4a6e0a587e0a4b6 e0a495e0a4be 1

हाइलाइट्स

मोढेरा पूरी दुनिया में अपने सूर्य मंदिर के लिए मशहूर है.
पूरे गांव में 1000 से ज्यादा ग्रामीण घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए गए हैं.
इससे बिजली बिलों में 60-100% की कटौती होगी.

गांधीनगर. गुजरात के मेहसाना जिले का मोढेरा आज भारत का पहला सोलर ऊर्जा से संचालित गांव घोषित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इसकी घोषणा करने वाले हैं. ये गांव शुद्ध अक्षय ऊर्जा से अपनी बिजली की हर जरूरत को पूरा करने वाला देश का पहला गांव होगा. मोढेरा पूरी दुनिया में अपने सूर्य मंदिर के लिए मशहूर है. पूरे गांव में 1000 से ज्यादा ग्रामीण घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए गए हैं. जिससे बिजली बिलों में 60-100% की कटौती होगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार 9 अक्टूबर को शाम लगभग 5:30 बजे पीएम मोदी मेहसाणा के मोढेरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद शाम लगभग 6:45 बजे मोधेश्वरी माता मंदिर में दर्शन और पूजा होगी, इसके बाद शाम 7:30 बजे पीएम मोदी सूर्य मंदिर का दौरा करेंगे. इस सोलर ऊर्जा परियोजना के बारे में राज्य सरकार ने कहा कि गुजरात ने एक बार फिर से स्वच्छ ऊर्जा पैदा करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को पूरा करने का बीड़ा उठाया है. गुजरात 2030 तक अक्षय ऊर्जा के माध्यम से भारत की 50% ऊर्जा का उत्पादन करने के उनके संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

राज्य सरकार ने इस सोलर परियोजना को विकसित करने के लिए 12 हेक्टेयर भूमि आवंटित की. जहां दिन में बिजली की आपूर्ति सोलर पैनल के जरिए की जाती है, वहीं शाम को बीईएसएस घरों को बिजली की आपूर्ति करती है. मोढेरा के सूर्य मंदिर में हेरिटेज लाइटिंग और 3डी प्रोजेक्शन सोलर बिजली से संचालित होंगे. 3डी प्रोजेक्शन लोगों को मोढेरा के इतिहास के बारे में बताएगा. ये कार्यक्रम हर शाम 15-18 मिनट तक चलेगा. पर्यटक शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक हेरिटेज लाइटिंग का आनंद ले सकते हैं. जबकि 3डी प्रोजेक्शन हर शाम 7 बजे से शाम 7:30 बजे तक चालू रहेगा.

READ More...  ईडी का दावा- संजय राउत की पात्रा चॉल मामले में महत्वपूर्ण भूमिका रही, जमानत का किया विरोध

गुजरात का यह गांव बनेगा देश का पहला सोलर विलेज, पढ़ें PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में सबकुछ

मोढेरा के सरपंच ने कहा कि सोलर ऊर्जा के उपयोग से नागरिकों में समृद्धि बढ़ी है. पहले बिजली बिल 1,000 रुपये से अधिक था और आज लगभग जीरो हो गया है. सभी घरों में सोलर पैनल नि:शुल्क लगाए गए हैं. अतिरिक्त बिजली होने के मामले में हम अतिरिक्त आय भी अर्जित करते हैं.

Tags: Gujarat, Prime Minister Narendra Modi, Solar power plant, Village

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)