
वडोदरा: गुजरात के वडोदरा जिले में एक व्यक्ति ने अपने 11 वर्षीय बेटे की कथित तौर पर हत्या कर दी और उसके बाद अपने घर में आत्महत्या कर ली. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने कहा कि शनिवार को घटनास्थल से बरामद एक पत्र के आधार पर मृतक व्यक्ति की पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया. सहायक पुलिस आयुक्त एम. पी. भोजानी ने कहा कि वडोदरा शहर के बाहरी बापोड़ इलाके में शनिवार को परेश सिकलीगर (32) और उनका बेटा चर्मिश अपने घर में मृत मिले.
सहायक पुलिस आयुक्त ने आगे बताया, ‘बापोड़ थाने के अधिकारी जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने परेश और उनके बेटे चर्मिश को अलग-अलग कमरों में लटका पाया.’ उन्होंने कहा कि सिकलीगर ने पहले अपने बेटे की हत्या की, फिर अपने फ्लैट के दूसरे कमरे में फांसी लगा ली. भोजानी ने कहा कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें पीड़ित ने दावा किया है कि उसकी पत्नी का व्यवहार बहुत कठोर था और उसे परेशान करती थी, इसलिए वह इतना बड़ा कदम उठा रहा है.
ये भी पढ़ें- अंकिता हत्याकांड: पुलकित आर्य के नार्को टेस्ट के लिए पुलिस ने मानी शर्त, पूछेगी ये बड़े सवाल
भोजानी ने बताया कि पीड़ित ऑटोरिक्शा चालक था और दंपति की शादी को करीब 15 साल हो गए थे. अधिकारी ने कहा कि पीड़ित की पत्नी आशाबेन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gujarat news, Suicide Case, Vadodara News
FIRST PUBLISHED : January 08, 2023, 19:56 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)