e0a497e0a581e0a4b0e0a581e0a497e0a58de0a4b0e0a4bee0a4aee0a483 e0a497e0a4b2e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a49fe0a4b9e0a4b2 e0a4b0e0a4b9
e0a497e0a581e0a4b0e0a581e0a497e0a58de0a4b0e0a4bee0a4aee0a483 e0a497e0a4b2e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a49fe0a4b9e0a4b2 e0a4b0e0a4b9 1

गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम में शराब तस्करों ने एक 34 साल के युवक पर हमला कर दिया. हमले में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात की यह घटना है. गुरुग्राम के अर्जुन नगर की गली-5 में 34 वर्षीय नितिन उर्फ मुरली पंजाबी रात 9:30 बजे के करीब युवक खाना खाने के बाद गली में टहलने के लिए निकला था. तभी 2 स्कूटी पर आए बदमाशों ने मुरली पंजाबी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद मुरली पंजाबी घर की तरफ भागा और घर की चौखट में गिर गया.  एसीपी वेस्ट मनोज कुमार की मानें तो नितिन उर्फ मुरली पंजाबी को 4 से 5 गोलियां लगी हैं, जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
शुरुआती जानकारी में गुरुग्राम पुलिस को कुछ अहम सुराग मौके से मिले हैं जिसमे शराब तस्करों द्वारा नितिन उर्फ मुरली पंजाबी पर फायरिंग की यह वारदात बताई जा रही है. हालांकि, जब इस मामले में मौके पर पहुंचे एसीपी साहब से हमने शराब तस्करो द्वारा फायरिंग मामले पर सवाल पूछा तो एसीपी मनोज ने कहा कि तफ़्तीश अभी शुरुआती दौर में है. लिहाजा, किसी भी नतीजे पर अभी ब्यान देना जल्दबाजी होगा. साथ कहा कि  हमने मौके से अहम सुबूतों को कब्ज़े में ले मामले की जांच शुरू कर दी है.

पता चला है कि कि शराब तस्कर आसपास के ही रहने वाले हैं, जिन्होंने रंजिशन नितिन उर्फ मुरली पंजाबी पर जानलेवा हमला किया था. बहरहाल, पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्ज़े में ले मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है.

READ More...  Weather Alert: अभी कुछ दिन और सहना पड़ेगा सर्दी का सितम, दिल्ली में शिमला-नैनीताल से ज्यादा ठंड, IMD का येलो अलर्ट

Tags: Gurugram, Haryana police, Illicit liquor business

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)