
गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम में शराब तस्करों ने एक 34 साल के युवक पर हमला कर दिया. हमले में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात की यह घटना है. गुरुग्राम के अर्जुन नगर की गली-5 में 34 वर्षीय नितिन उर्फ मुरली पंजाबी रात 9:30 बजे के करीब युवक खाना खाने के बाद गली में टहलने के लिए निकला था. तभी 2 स्कूटी पर आए बदमाशों ने मुरली पंजाबी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद मुरली पंजाबी घर की तरफ भागा और घर की चौखट में गिर गया. एसीपी वेस्ट मनोज कुमार की मानें तो नितिन उर्फ मुरली पंजाबी को 4 से 5 गोलियां लगी हैं, जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
शुरुआती जानकारी में गुरुग्राम पुलिस को कुछ अहम सुराग मौके से मिले हैं जिसमे शराब तस्करों द्वारा नितिन उर्फ मुरली पंजाबी पर फायरिंग की यह वारदात बताई जा रही है. हालांकि, जब इस मामले में मौके पर पहुंचे एसीपी साहब से हमने शराब तस्करो द्वारा फायरिंग मामले पर सवाल पूछा तो एसीपी मनोज ने कहा कि तफ़्तीश अभी शुरुआती दौर में है. लिहाजा, किसी भी नतीजे पर अभी ब्यान देना जल्दबाजी होगा. साथ कहा कि हमने मौके से अहम सुबूतों को कब्ज़े में ले मामले की जांच शुरू कर दी है.
पता चला है कि कि शराब तस्कर आसपास के ही रहने वाले हैं, जिन्होंने रंजिशन नितिन उर्फ मुरली पंजाबी पर जानलेवा हमला किया था. बहरहाल, पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्ज़े में ले मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gurugram, Haryana police, Illicit liquor business
FIRST PUBLISHED : October 07, 2022, 10:02 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)