
हाइलाइट्स
सेक्टर-29 की स्टूडियो एक्सओ पब बार मैनेजमेंट ने शो को रद्द करने का फैसला किया.
कॉमेडियन हिन्दू देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में रहे हैं.
गुरुग्राम. हरियाणा में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो का विरोध तेज़ होता देख सेक्टर-29 की स्टूडियो एक्सओ पब बार मैनेजमेंट ने शो को रद्द करने का फैसला किया है. पब बार मे मैनेजर साहिल की मानें तो उनके पास कल विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोग आए थे और उन्होंने इस शो रद्द करने की अपील की थी, जिसके बाद हमारी मैनेजमेंट ने आगे कोई परेशानी खड़ी न हो को लेकर स्टैंडअप कॉमेडियन में शो रद्द करने का फैसला किया है.
दरअसल, कुणाल कामरा के इस शो के लिए काफी क्रेज देखा जा रहा था. बुक मॉइ शो के जरिये इसके टिकेट बेचे जा रहे थे. 17 और 18 सितंबर को स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल और अन्य कई स्टैंडअप कॉमेडियन अपनी प्रस्तुति देने वाले थे. पब बार मैनेजर की मानें तो शो के रद्द होने से उन्हें 10 से 12 लाख का नुकसान तो हुआ, लेकिन आगे कोई विवाद न हो इसके लिए मैनेजमेंट द्वारा यह कदम उठाए गए हैं.
वहीं, इस शो के रद्द करने को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल ने जहां पब बार प्रबंधन पर दबाव बनाया था तो वहीं जिला प्रशासन को भी कुणाल कामरा के शो की अनुमति को रद्द करने को लेकर ज्ञापन सौंपा था. गौरतलब रहे स्टैंडअप कॉमेडियन हिन्दू देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में रहे हैं और अब कई जगह उनके शो को लेकर विरोध हो रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bajrang dal, Haryana police, Kunal Kamra
FIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 06:59 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)