
हाइलाइट्स
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हुए दुखी
गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफे पर दी प्रतिक्रिया
कहा- अपने फैसले पर फिर विचार करें आजाद
नई दिल्ली. वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने गुलाम नबी आजाद ( Gulam Nabi Azad) के कांग्रेस के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मैं इस फैसले से दुखी हूं. उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए. वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला सही नहीं है क्योंकि आप उस परिवार के सभी सदस्यों को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं. सोनिया गांधी ने हमेशा आपसे सलाह ली है. आप सीडब्ल्यूसी की बैठकों और कोर कमेटी की बैठकों का हिस्सा थे.
राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब आप स्वयं हर चीज का हिस्सा बनकर निर्णय लेते हैं, यह कहते हुए कि पार्टी अच्छी तरह से काम नहीं कर रही है, यह सही नहीं है. यह उसे शोभा नहीं देता. यह उनके लिए एक नुकसान होगा क्योंकि आरएसएस के खिलाफ हमारी लड़ाई में वह हमारे साथ नहीं हैं. मैं दुखी हूं. उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए. गौरतलब है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 5 पन्नों का इस्तीफा भेजा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 18:03 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)