e0a497e0a581e0a4b2e0a4bee0a4ae e0a4a8e0a4ace0a580 e0a486e0a49ce0a4bee0a4a6 e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 e0a485e0a4ac e0a4a4e0a587
e0a497e0a581e0a4b2e0a4bee0a4ae e0a4a8e0a4ace0a580 e0a486e0a49ce0a4bee0a4a6 e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 e0a485e0a4ac e0a4a4e0a587 1

हाइलाइट्स

तेलंगाना के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एमए खान ने दिया पार्टी से इस्तीफा
खान ने कहा राहुल गांधी के काम की प्रक्रिया को कोई नहीं जानता
गुलाम नबी आजाद की तरह ही उन्होंने कई आरोप लगाए

नई दिल्ली. देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस से इस्तीफों का सिलसिला रूक नहीं रहा है. दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफे के एक दिन बाद तेलंगाना के एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने भी इस्तीफा दे दिया है. तेलंगाना के एम ए खान ने राहुल गांधी पर आरोप मढ़ते हुए शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. वे वर्तमान में कांग्रेस के विधायक हैं. कांग्रेस में इस घटनाक्रम पर हर तरफ से प्रतिक्रियाएं आई हैं. एमए खान ने पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनका पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ व्यवहार सही नहीं है. उनके काम करने की अलग ही प्रक्रिया है जिसके बारे में कोई नहीं जानता.

जिस तरह से गुलाम नबी आजाद ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को 5 पन्नों में लिखे अपने पत्र में राहुल गांधी की बचकानी हरकतों को पार्टी के पतन के लिए जिम्मेदार ठहराया है, उसी तरह से एमएलए एमए खान ने भी पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि जब से राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष बने हैं तब से पार्टी का लगातार पतन हो रहा है. एमए खान ने कहा, “राहुल गांधी की अपनी एक अलग विचार प्रक्रिया है, जो ब्लॉक स्तर से लेकर बूथ स्तर तक किसी भी सदस्य से मेल नहीं खाती. पार्टी ऐसी स्थिति में पहुंच गई है जहां दशकों से पार्टी के लिए जी जान लगाने वाले वरिष्ठ नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं.” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को नहीं पता कि वरिष्ठ नेताओं के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए. एमए खान ने कहा कि मेरे पास पार्टी के संचालन में भाग नहीं लेने के सिवा कोई विकल्प नहीं बचा है.

READ More...  हैदराबाद गैंगरेप केस में चौथा आरोपी भी गिरफ्तार, पांचवें की तलाश जारी

इससे पहले पांच दशक से कांग्रेस से जुड़े दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे से कांग्रेस में भूचाल आ गया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 5 पन्नों में लिखे अपने पत्र में गुलाम नबी आजाद ने कई तरह के आरोप लगाए जिनमें पार्टी के धाराशायी होने के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया. गुलाम नबी आजाद ने लिखा कि कांग्रेस पार्टी जिन मूल्यों और सिद्धांतों के लिए जानी जाती है, राहुल गांधी उनका गला घोंट रहे हैं. कई ऐसे मौके आए हैं जब राहुल गांधी की बचकानी हरकतों के कारण पार्टी को शर्मशार होना पड़ा है. पार्टी के लिए सबसे ज्यादा अपमानजनक स्थिति तब आई जब राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री द्वारा स्वीकृत अध्यादेश को फाड़ दिया.

Tags: Congress, Ghulam nabi azad, Rahul gandhi, Telangana

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)