
हाइलाइट्स
गूगल ने जनवरी में 12,000 लोगों को बाहर किया था.
भारत में इसी महीने मिला 480 गूगल कर्मचारियों को छंटनी का ईमेल.
गूगल समेत कई बड़ी टेक कंपनियों ने की है छंटनी.
नई दिल्ली. छंटनी का खतरा अब केवल इंसानों तक सीमित नहीं रह गया है. इसकी जद में अब मशीने भी आ रही हैं. दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक लोगों की छंटनी के बाद रोबोट्स को भी बाहर करना शुरू कर दिया है. गूगल के प्रायोगिक डिपार्टमेंट एवरीडे रोबोट्स (Everyday Robots) को बंद कर दिया गया है. इसे पिछले साल अल्फाबेट (गूगल की पेरेंट कंपनी) के X मूनशॉट लैब से अलग एक पूरा विभाग ही बना दिया गया था. इस विभाग में करीब 200 लोग काम कर रहे थे. इसके रोबोट कैंटीन में टेबल साफ करने, कचरा अलग करने और लोगों के लिए दरवाजे खोलने का काम करते थे.
Wired.com के अनुसार, कंपनी के मार्केटिंग निदेशक डिनीश गाम्बोआ ने कर्मचारियों को बताया कि एवरीडे रोबोट अब एक अलग प्रोजेक्ट नहीं रहेगा, कुछ टेक्नोलॉजी और लोगों को गूगल रिसर्च के अंदर मौजूदा रोबोटिक अभियानों में शामिल कर लिया जाएगा. बता दें कि इससे पहले जनवरी में कंपनी ने 12,000 लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अभी हाल ही में भारत में गूगल के करीब 480 कर्मचारियों को छंटनी का ईमेल भेजा गया था.
पिचाई का कंपनी के नाम संदेश
गूगल से 12,000 कर्मचारियों को निकालने की घोषणा करते हुए कहा था कि उन्हें इस बात का बेहद दुख है. पिचाई ने कहा था, ” मैं तहे दिल से इसके लिए माफी मांगना चाहता हूं. मुझे इस बात का बेहद अफसोस है कि इस फैसले से गूगल के कर्मचारियों की जिंदगी पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ेगा और हम जिन भी कारणों से इस स्थिति में पहुंचे हैं उसके लिए मैं पूरी तरह जिम्मेदार हूं.” बकौल पिचाई, “जो कर्मचारी हमें छोड़कर जा रहे हैं उनका धन्यवाद जिन्होंने हर जगह लोगों और व्यवसायों की मदद करने के लिए कड़ी मेहनत की. आपका योगदान अमूल्य रहा है और हम उनके आभारी हैं.”
कई बड़ी कंपनियों ने की छंटनी
इस साल गूगल के अलावा अमेजन ने 18,000, मेटा ने 11,000 और माइक्रोसॉफ्ट ने 10,000 लोगों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके अलावा एक और टेक कंपनी SAP ने अपने 3,000 कर्मचारियों को कंपनी से निकालने की घोषणा की थी. साथ ही ट्विटर व याहू समेत और भी कई अमेरिकी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को बाहर कर दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Google, Google CEO Sundar Pichai, Technology
FIRST PUBLISHED : February 24, 2023, 20:00 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)