e0a497e0a583e0a4b9 e0a4aee0a482e0a4a4e0a58de0a4b0e0a580 e0a485e0a4aee0a4bfe0a4a4 e0a4b6e0a4bee0a4b9 e0a495e0a587 e0a4ace0a49fe0a4a8
e0a497e0a583e0a4b9 e0a4aee0a482e0a4a4e0a58de0a4b0e0a580 e0a485e0a4aee0a4bfe0a4a4 e0a4b6e0a4bee0a4b9 e0a495e0a587 e0a4ace0a49fe0a4a8 1

हाइलाइट्स

विशेष अभियान के दौरान एनसीबी ने 1,09,000 किलोजब्त नशीला पदार्थ किया नष्ट
असम,अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में पकड़ी थी ड्रग्स

गुवाहाटी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की डिजिटल माध्यम से उपस्थिति में शनिवार को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ‘एनसीबी’ और पूर्वोत्तर राज्यों की एजेंसियों द्वारा जब्त बड़े पैमाने पर ड्रग्स को नष्ट किया गया. अमित शाह द्वारा बटन दबाते ही करीब 40,000 किलोग्राम मादक पदार्थ को नष्ट कर दिया गया. एनसीबी द्वारा जब्त की गई 11,000 किलोग्राम मादक पदार्थ गुवाहाटी में नष्ट किये गये, वहीं असम सरकार की एजेंसियों द्वारा जब्त किए गए 8,000 किलोग्राम नशीले पदार्थों को भी आग के हवाले कर दिया गया.

गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. ट्वीट में कहा गया- ‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में पूर्वोत्तर राज्यों में लगभग 40,000 किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट किए गए. गुवाहाटी में एनसीबी द्वारा, 11,000 किलोग्राम, असम 8,000 किलोग्राम, अरुणाचल प्रदेश 4000 किलोग्राम, मेघालय 1600 किलोग्राम, नगालैंड 398 किलोग्राम, मणिपुर 1900 किलोग्राम, मिजोरम 1500 किलोग्राम, त्रिपुरा 12,000 किलोग्राम मादक पदार्थ शामिल थे.’

गृह मंत्री ने ऑनलाइन गुवाहाटी से नशीले पदार्थों को नष्ट होते देखा. शाह असम के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाला एनसीबी एक जून से जब्त नशीले पदार्थों को नष्ट करने के लिए एक विशेष अभियान चला रहा है. स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर एनसीबी ने निर्णय लिया था कि 75 दिनों के इस विशेष अभियान के दौरान ब्यूरो की सभी क्षेत्रीय इकाइयों द्वारा 75,000 किलोग्राम नशीले पदार्थों को नष्ट किया जाएगा.

READ More...  क्या डाइबीटिज में सच में चावल नहीं खाना चाहिए? जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर

30 जुलाई तक करीब 82,000 किलोग्राम जब्त मादक पदार्थ नष्ट
एनसीबी ने समय सीमा से काफी पहले केवल 60 दिनों में लक्ष्य हासिल कर लिया और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ाई के संबंध में राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.अधिकारियों ने बताया कि 30 जुलाई तक करीब 82,000 किलोग्राम जब्त मादक पदार्थ नष्ट कर दिए गए. इस अभियान के तहत 30 जुलाई को चंडीगढ़ में आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान गृह मंत्री ने डिजिटल माध्यम से एनसीबी की विभिन्न फील्ड इकाइयों द्वारा 31,000 किलोग्राम नशीले पदार्थों को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू की.

अधिकारियों ने बताया कि एक से सात जून तक चले इस विशेष अभियान के दौरान एनसीबी ने करीब 1,09,000 किलोग्राम जब्त नशीला पदार्थ नष्ट किए.

Tags: Amit shah, Drugs mafia, Guwahati News, NCB

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)