e0a497e0a588e0a4b8 e0a49ae0a588e0a482e0a4ace0a4b0 e0a4ace0a4a8e0a580 e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580 e0a4b8e0a587 e0a4aa

नई दिल्ली.दिल्‍ली में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) और धुंध (Delhi Smog) की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि अब लोगों में इसे लेकर नाराजगी साफ देखी जा स‍कती है. एक सर्वे के अनुसार रविवार को यह कहा गया था कि दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के 40 फीसदी लोग वायु प्रदूषण (Air Pollution) के चलते कहीं और बसने की इच्‍छा जाहिर कर चुके हैं. अब ट्विटर पर लोगों ने देश की राजधानी दिल्‍ली के बजाय किसी और शहर को बनाए जाने की चर्चाएं करना शुरू कर दिया है.

दिल्‍ली में सोमवार को एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) 500 है, लेकिन यह अब भी बेहद खतरनाक स्‍तर पर है. रविवार को एक्‍यूआई 494 पर औसत था. यह नवंबर 2016 के बाद से सर्वाधिक स्‍तर रिकॉर्ड किया गया था. दिल्‍ली-एनसीआर में सोमवार को भी धुंध की चादर लिपटी हुई है. इस कारण स्‍कूल भी बंद कर दिए गए हैं.

e0a497e0a588e0a4b8 e0a49ae0a588e0a482e0a4ace0a4b0 e0a4ace0a4a8e0a580 e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580 e0a4b8e0a587 e0a4aa 1

दिल्‍ली स्थित राजपथ पर सोमवार सुबह कुछ ऐसा था हाल.

दिल्‍ली के ऐसे विषम हालात को देखते हुए अब लोगों ने यह भी कहना शुरू कर दिया है कि क्‍या दिल्‍ली देश की राजधानी बने रहने के उपयुक्‍त है.

ट्विटर पर इसे लेकर बहस छिड़ी हुई है.

कुछ यूजर्स ने ट्वीट कर देश की राजधानी को दिल्‍ली के बजाय नागपुर, बेंगलुरु, चेन्‍नई जैसे शहरों को बनाने की बात कही है.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि मुझे लगता है कि देश की राजधानी को जल्‍द ही दिल्‍ली से कहीं और शिफ्ट करने की जरूरत है.

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि देश की राजधानी को मध्‍य भारत में कहीं शिफ्ट किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: प्रदूषण का डर: 40 फीसदी लोग छोड़ना चाहते हैं दिल्‍ली-NCRundefined

Tags: Air pollution delhi, Delhi, Smog

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  Breaking News: Social Progress Index की लिस्ट जारी, केंद्र सरकार ने जारी किए आंकड़े | Latest update