- Hindi News
- Local
- Bihar
- Siwan
- Road Accident In Gopalganj, 2 People Of Siwan Died, Three People Were Returning From Ayodhya, The Car Collided With The Pillar; Critical Condition Of One
सीवान5 घंटे पहले
संतोष साह की फाइल फोटो।
सीवान के दो लोगों की गोपालगंज में सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि एक युवक की स्थिति नाजुक है। यह सभी लोग कार में सवार होकर अयोध्या जी घूमने गए हुए थे। लौटने के दौरान उनकी कार गोपालगंज जिले के हथुआ के पास रविवार की सुबह करीब 3:00 बजे विद्युत खंभे से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मृतकों की पहचान सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढ़ी गांव निवासी स्व: शंकर साह का 40 वर्षीय पुत्र संतोष साह के रूप में हुई है। जबकि दूसरे मृतक की पहचान गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र के बलथु निवासी वर्तमान में महाराजगंज थाना क्षेत्र के मौनिया बाबा के पास किराए के मकान में रहने वाले 30 वर्षीय चुन्नू कुमार तथा घायल महराजगंज के नखास चौक निवासी 40 वर्षीय अरबिंद कुमार के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि महाराजगंज शहर मुख्यालय में स्थित प्रेम बैटरी के प्रोपराइटर चुन्नू सिंह को कंपनी की तरफ से अयोध्या दर्शन का खर्च मिला था। जिसका इलाज चुन्नू सिंह अपने यहां काम करने वाले ऑपरेटर अरविंद कुमार तथा पटेल ही निवासी संतोष साह के साथ इंडिका कार लेकर अयोध्या जी घूमने गए हुए थे। कार चुन्नू सिंह चला रहे थे। जबकि संतोष साह आगे सीट पर बैठे हुए थे। जबकि पीछे अरविंद कुमार बैठे हुए थे।

मृतक चुन्नू सिंह की फाइल फोटो ।
वह जैसे ही गोपालगंज जिले के हथुआ के समीप पहुंचे कार चालक को नींद आ गई और कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर ही संतोष शाह की मौत हो गई। जबकि चुन्नू सिंह ने अस्पताल आने के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि घटना में गंभीर रूप से घायल अरविंद कुमार की स्थिति नाजुक बनी हुई है जिन्हें चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। घटना के बाद शव का पोस्टमार्टम सीवान सदर अस्पताल में कराया गया है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)