
हाइलाइट्स
कांग्रेस विधायकों का एक समूह, गुट बनाने और बीजेपी में शामिल होने की कोशिश में लगा
दिगंबर कामत और माइकल लोबो कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते हैं- सूत्र
पणजी. गोवा कांग्रेस में चल रही कलह शांत नहीं हुई है और एक बार फिर से पार्टी के कई विधायकों ने बीजेपी में शामिल होने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. पिछले सप्ताह कांग्रेस ने पार्टी विधायकों के बगावती तेवर पर पर्दा डालने की कोशिश की थी. लेकिन पार्टी के ये प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. खबर है कि कांग्रेस विधायकों का एक समूह गुट बनाने और भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए नए सिरे से प्रयास कर रहा है.
हिन्दुस्तान में छपी रिपोर्ट के अनुसार, कई सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि गोवा के पूर्व सीएम दिगंबर कामत और माइकल लोबो कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते हैं. 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के 11 विधायक हैं और दलबदल विरोधी कानून के खिलाफ कार्रवाई से बचने के लिए किसी भी समूह को दो-तिहाई विधायकों की सहमति की जरूरत होगी. यानी 8 विधायकों को पाला बदलना होगा.
सूत्रों ने बताया कि, बीजेपी इन कांग्रेस विधायकों के फैसले को लेकर उत्सुकता जताई है और कांग्रेस नेताओं से अपनी योजना में तेजी लाने को कहा है. हालांकि दिगंबर कामत और माइकल लोबो दोनों ने उन ताजा अटकलों पर बात करने के इनकार कर दिया कि वे बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.
वहीं गोवा कांग्रेस में जारी इस संकट को लेकर पार्टी ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि, बीजेपी ने उनके दो विधायकों दिगंबर कामत और माइकल लोबो के साथ मिलकर साजिश रचने का प्रयास किया था. लेकिन यह कोशिश नाकाम हो गई. बता दें कि गोवा में दिगंबर कामत एक बड़े अनुभवी नेता हैं और पूर्व में सीएम रह चुके हैं. 1994 में कामत पहली बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे.
वहीं माइकल विंसेंट लोबो कलंगुट से कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं. वह लंबे समय से गोवा की राजनीति में सक्रिय हैं. वह हाल तक गोवा में विपक्ष के नेता थे. लोबो इस साल जनवरी तक भाजपा के नेता थे. गोवा विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 00:16 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)