e0a497e0a58be0a4b5e0a4be e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a8e0a4b9e0a580e0a482 e0a4a5e0a4ae
e0a497e0a58be0a4b5e0a4be e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a8e0a4b9e0a580e0a482 e0a4a5e0a4ae 1

हाइलाइट्स

कांग्रेस विधायकों का एक समूह, गुट बनाने और बीजेपी में शामिल होने की कोशिश में लगा
दिगंबर कामत और माइकल लोबो कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते हैं- सूत्र

पणजी. गोवा कांग्रेस में चल रही कलह शांत नहीं हुई है और एक बार फिर से पार्टी के कई विधायकों ने बीजेपी में शामिल होने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. पिछले सप्ताह कांग्रेस ने पार्टी विधायकों के बगावती तेवर पर पर्दा डालने की कोशिश की थी. लेकिन पार्टी के ये प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. खबर है कि कांग्रेस विधायकों का एक समूह गुट बनाने और भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए नए सिरे से प्रयास कर रहा है.

हिन्दुस्तान में छपी रिपोर्ट के अनुसार, कई सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि गोवा के पूर्व सीएम दिगंबर कामत और माइकल लोबो कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते हैं. 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के 11 विधायक हैं और दलबदल विरोधी कानून के खिलाफ कार्रवाई से बचने के लिए किसी भी समूह को दो-तिहाई विधायकों की सहमति की जरूरत होगी. यानी 8 विधायकों को पाला बदलना होगा.

सूत्रों ने बताया कि, बीजेपी इन कांग्रेस विधायकों के फैसले को लेकर उत्सुकता जताई है और कांग्रेस नेताओं से अपनी योजना में तेजी लाने को कहा है. हालांकि दिगंबर कामत और माइकल लोबो दोनों ने उन ताजा अटकलों पर बात करने के इनकार कर दिया कि वे बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

वहीं गोवा कांग्रेस में जारी इस संकट को लेकर पार्टी ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि, बीजेपी ने उनके दो विधायकों दिगंबर कामत और माइकल लोबो के साथ मिलकर साजिश रचने का प्रयास किया था. लेकिन यह कोशिश नाकाम हो गई. बता दें कि गोवा में दिगंबर कामत एक बड़े अनुभवी नेता हैं और पूर्व में सीएम रह चुके हैं. 1994 में कामत पहली बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे.

READ More...  जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने पर विचार कर रही है केंद्र सरकार: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वहीं माइकल विंसेंट लोबो कलंगुट से कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं. वह लंबे समय से गोवा की राजनीति में सक्रिय हैं. वह हाल तक गोवा में विपक्ष के नेता थे. लोबो इस साल जनवरी तक भाजपा के नेता थे. गोवा विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था.

Tags: Congress, Goa

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)