Mamata Kejriwal 1200
e0a497e0a58be0a4b5e0a4be e0a4aee0a587e0a482 aap e0a495e0a587 e0a496e0a4bfe0a4b2e0a4bee0a4ab 12 e0a4a4e0a58b e0a4a4e0a583e0a4a3e0a4ae

हाइलाइट्स

गोवा पुलिस ने AAP के खिलाफ 12, जबकि टीएमसी के खिलाफ एक FIR दर्ज की है.
पणजी, मापुसा, पेरनेम और कोलवाले पुलिस स्टेशनों में दोनों दलों के खिलाफ केस दर्ज किया गया.
इसमें सरकारी संपत्तियों पर राजनीतिक बैनर और होर्डिंग लगाकर उसे खराब करने का आरोप लगाया गया है.

पणजी. गोवा में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) नई मुसीबत में घिरती दिख रही है. यहां आप के खिलाफ 12, जबकि टीएमसी के खिलाफ एक FIR दर्ज की गई हैं. ये सभी 13 प्राथमिकियां फरवरी 2022 में हुए गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान सरकारी संपत्तियों और सार्वजनिक स्थानों पर राजनीतिक बैनर और होर्डिंग प्रदर्शित करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.

दरअसल राजनीतिक दलों द्वारा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग ने शिकायत की थी. इसमें बताया गया था कि राजनीतिक दलों ने सरकारी संपत्ति, विशेष रूप से राष्ट्रीय राजमार्गों और अन्य सड़कों के ऊंचे हिस्सों में वाहनों के अंडरपास के पिलरों और दीवारों को खराब कर दिया था.

ये भी पढ़ें- नए साल से केजरीवाल सरकार दिल्लीवालों को देगी बड़ा तोहफा, 450 तरह के मेडिकल टेस्ट होंगे मुफ्त

पीडब्ल्यूडी विभाग की इस शिकायत पर पणजी, मापुसा, पेरनेम और कोलवाले पुलिस स्टेशनों में आम आदमी पार्टी और टीएमसी के खिलाफ ये एफआईआर दर्ज की गई हैं.

इससे पहले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा था कि सार्वजनिक और निजी संपत्ति पर पोस्टर चिपकाना अधिकारियों के साथ-साथ गोवा की सुंदरता की घोर अवहेलना है. सीएम सावंत ने अधिकारियों से इस तरह की हरकतों खतरे से सख्ती के साथ निपटने के लिए भी कहा था.

READ More...  Honeybee Vaccine: मधुमक्खियों की घटती संख्या बनी अमेरिका के लिए चिंता, दुनिया की पहली वैक्सीन को दी मंजूरी

Tags: AAP, Goa news, TMC

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)