e0a497e0a58ce0a4a4e0a4ae e0a497e0a482e0a4ade0a580e0a4b0 e0a495e0a4be e0a496e0a581e0a4b2e0a4bee0a4b8e0a4be e0a495e0a581e0a49b
e0a497e0a58ce0a4a4e0a4ae e0a497e0a482e0a4ade0a580e0a4b0 e0a495e0a4be e0a496e0a581e0a4b2e0a4bee0a4b8e0a4be e0a495e0a581e0a49b 1

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के लिए साल 2011 का विश्व कप जीतनाएक बेहद खास अवसर था. 1983 के वर्ल्ड कप की जीत के बाद, यह पहली बार था जब भारतीय क्रिकेट टीम ने 50 ओवरों का आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम किया. उस जीत में गौतम गंभीर ने अहम भूमिका निभाई थी. वह 2011 विश्व कप में नौ मैचों में 393 रनों के साथ भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में अपने सर्वाधिक 97 रनों के साथ टूर्नामेंट चार बार पचास से अधिक का स्कोर पार किया. गंभीर ने फाइनल में भी एमएस धोनी की अगुवाई वाली भारत के लिए सबसे अधिक रनों का योगदान दिया और टीम को 48.2 ओवर में 275 रन के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की.

गंभीर ने अब खुलासा किया है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सेमीफाइनल से पहले, कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों ने उनसे कहा था कि उन्हें ‘1983 विश्व कप की बातचीत को अब खत्म करना होगा.’ दरअसल, ये खिलाड़ी 1983 विश्व कप में कपिल देव की अगुवाई वाली टीम इंडिया के कारनामों का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ‘दो या तीन सीनियर खिलाड़ी मेरे पास आए और कहा कि हमें इस टूर्नामेंट को जीतने की जरूरत है क्योंकि अब 1983 का जिक्र हम नहीं सुनना चाहते. हमें उनकी बात खत्म करनी है.’

VIDEO: सचिन तेंदुलकर के खूबसूरत शॉट ने लूटी महफिल, आज भी लाजवाब है टाइमिंग

गंभीर ने इसके जवाब में कहा, ‘मैंने कहा कि मैं यहां किसी को खत्म करने नहीं आया हूं. मैं यहां किसी के कद को छोटा करने नहीं आया हूं, बल्कि टूर्नामेंट जीतकर मैं अपनी लाइन बढ़ाना चाहता हूं. अगर मीडिया 1983 से 2011 तक उनकी बातें कर रहा है, तो यह मीडिया की समस्या है, हमारी नहीं. हमें विश्व कप जीतने की जरूरत है क्योंकि हम चाहते हैं कि देश खुश रहे. यह कुछ ऐसा है जिसे भविष्य में बदलने की जरूरत है.’

READ More...  बाबर आजम बने बाहुबली, एक साथ बना दिए 1, 2, 3, 4, 5... नहीं कई सारे रिकॉर्ड, कोहली-इंजमाम पीछे छूटे

दिसंबर, 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, गंभीर ने राजनीति में प्रवेश किया और वर्तमान में वे भाजपा के लोकसभा सांसद हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपरजायंट्स के सपोर्ट स्टाफ का भी हिस्सा हैं.

Tags: Gautam gambhir, Team india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)