e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a49fe0a4b0 e0a4a8e0a58be0a48fe0a4a1e0a4be e0a495e0a587 e0a4b8e0a49ae0a4bfe0a4a8 e0a4a8e0a587 e0a485e0a4aa
e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a49fe0a4b0 e0a4a8e0a58be0a48fe0a4a1e0a4be e0a495e0a587 e0a4b8e0a49ae0a4bfe0a4a8 e0a4a8e0a587 e0a485e0a4aa 1

रिपोर्ट- आदित्य कुमार

नोएडा. पूरा देश वायु प्रदूषण (Air Pollution in India) से परेशान है. आए दिन जो एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का डेटा जारी होता है, जो कि काफी गंभीर होता है. इन सबके बीच ग्रेटर नोएडा का एक घर ऐसा है जिसमें वायु प्रदूषण बिल्कुल भी नहीं. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कैसे ऐसा मुमकिन हो पाया है?

ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन पवार का घर प्रदूषण से बिल्कुल सुरक्षित है. उन्होंने एयर बबल (Air Bubble) से अपने घर को प्रदूषण फ्री किया हुआ है. दरअसल वह एक पर्यावरणविद हैं और उन्होंने एक मशीन बनाई है जिसका नाम उन्होंने एयर बबल रखा है. इस मशीन से सचिन अपने घर की हवा को नियंत्रित करते हैं. वह बताते हैं कि इस मशीन को उन्होंने प्रदूषण कम करने के लिए 2010 में बनाना शुरू किया था, जो अब जाकर तैयार हुई है. यह मशीन प्रदूषण को सौ प्रतिशत कम करती है. सचिन बताते हैं कि यह मशीन दो बल्ब के बराबर बिजली के खर्च पर महीने भर चलती है और एक कूलर के दाम में इनस्टॉल हो जाती है. दुनिया का कोई भी एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) ऐसा नहीं है जो 100 प्रतिशत तक हवा को साफ करता हो. यह एक अकेला है जो इतना ज्यादा कारगर है.

डब्‍ल्‍यूएचओ समेत तमाम एजेंसी को जाती है रिपोर्ट, गलत होने की गुंजाइश नहीं
सचिन पवार मीटर दिखाते हुए बताते हैं कि आपके घर से बाहर और घर के भीतर आते हुए किस तरह डेटा चेंज हो रहा है ये देख सकते हैं. ये डेटा क्लाउड पर अपलोड होता है. इस पर मेरा कोई कंट्रोल नहीं है. ये डिवाइस थर्ड पार्टी डेटा को एनालिसिस करती है. हमने इस मशीन का पेटेंट भी कराया हुआ है. पवार बताते हैं कि अगर कोई हमसे कांटेक्ट करना चाहे तो वो मेरे वेबसाइट yourowngreenarea.com से संपर्क कर सकते हैं.

READ More...  हावड़ा में शाहनवाज हुसैन पर फेंके गए पत्थर, पुलिस ने दर्ज की FIR

Tags: Air pollution, Greater Noida Latest News, Noida news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)