e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a49fe0a4b0 e0a4a8e0a58be0a48fe0a4a1e0a4be e0a4aee0a587e0a482 12 e0a4b8e0a4bfe0a4a4e0a482e0a4ace0a4b0 e0a495
e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a49fe0a4b0 e0a4a8e0a58be0a48fe0a4a1e0a4be e0a4aee0a587e0a482 12 e0a4b8e0a4bfe0a4a4e0a482e0a4ace0a4b0 e0a495 1

हाइलाइट्स

ऑल एंट्री और एक्जिट सहित अन्य चीजों को बारिश से परखा गया.
विशेष सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती के साथ चाकचौबंद व्यवस्था होगी.
बताया जा रहा सुरक्षा के लिहाज से करीब 1 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

नोएडा: वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. भारत में साल 1974 में आयोजन हुआ था और अब 48 साल बाद कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है और भारत की मेजबानी करेगा. बता दें भारत विश्व में सबसे बड़ा दूध उत्पादक बनकर उभरा है. सुरक्षा और तैयारियों का जायजा लेने मेरठ मंडल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, जिलाधिकारी सुहास एलवाई सहित अन्य आलाधिकारी मौजूद रहे.

इस दौरान ऑल एंट्री और एक्जिट सहित अन्य चीजों को बारिश से परखा गया. विशेष सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती भी होगी. बताया जा रहा सुरक्षा के लिहाज से करीब 1 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 48 साल बाद भारत में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, CP आलोक सिंह ने कहा कि 1100 डेलीगेट्स कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. पर्याप्त पुलिसबल के अलावा कई स्पेशल एजेंसी भी मौजूद रहेंगी. मेरठ कमिश्नर ने बताया कि भारत विश्व में सबसे बड़ा दूध उत्पादक है.

48 साल बाद होगा भारत में आयोजन 

  • वर्ल्ड डेयरी समित 2022 का आयोजन 48 साल बाद भारत में होगा.
  • PM, गृह मंत्री और CM कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद.
  • 48 साल बाद भारत में कार्यक्रम का आयोजन.
  • वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा के इंडियन एक्सपो मार्ट में कार्यक्रम का आयोजन.
  • NDDB (नेशनल डेवलपमेंट डेयरी बोर्ड) भी कार्यक्रम में रहेगी शामिल.
  • 9 से 11 तक बिजनेस मीटिंग.
  • विदेश डेलिगेशन भी कार्यक्रम में पहुंचेगा.
  • 12 सितंबर को PM पहुंचेंगे ग्रेटर नोएडा.
  • 12 को देर शाम HM भी पहुंचेंगे.
  • 11 सितंबर को CM योगी भी ले सकते हैं तैयारियों का जायजा.
  • कल चीफ सेक्रेटरी और DGP  के आने की संभावनाएं.
  • 48 देशों के प्रतिनिधि रहेंगे मौजूद.
READ More...  मुकेश सहनी ने BJP पर जमकर निकाली भड़ास, कहा- नीतीश सरकार पूरा नहीं करेगी कार्यकाल

Tags: CM Yogi Aditya Nath, Greater noida news, Noida news, Pm modi news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)