e0a498e0a4b0 e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f e0a4ace0a587e0a4b9e0a4a6 e0a4b6e0a581e0a4ad e0a4aee0a4bee0a4a8e0a580 e0a49ce0a4bee0a4a4
e0a498e0a4b0 e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f e0a4ace0a587e0a4b9e0a4a6 e0a4b6e0a581e0a4ad e0a4aee0a4bee0a4a8e0a580 e0a49ce0a4bee0a4a4 1

Lucky Things For House: हर व्यक्ति सुखी जीवन जीना चाहता है और इसके लिए तरह तरह के उपाय लोग करते हैं. सुख समृद्धि को पाने के लिए हर कोई वास्तु शास्त्र के साथ साथ धार्मिक मान्यताओं पर भी लोग विश्वास रखते हैं. कई तरह की चीजें वास्तु शास्त्र और धर्म से जुड़ी हुई होती हैं और अगर उनका हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. हालांकि कई बार ठीक से ज्ञान नहीं होने की वजह से गलत चीजें ले आते हैं और इससे धन-धान वैभव का नुकसान होने लगता है. इसलिए हमें घर में और पूजा पाठ में इस्तेमाल की जाने वाली चीजों पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है.

आज आपको कुछ ऐसी चीजें बताने जा रहे हैं जिनसे आपके घर में हमेशा शांति बनी रहेगी और साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा भी रहेगी. आइए जानते हैं इन खास चीजों के बारे में.

धूप का जलाना- घर या फिर घर के मंदिर में धूप जलाना बेहद शुभ माना जाता है. शास्त्रों की मानें तो धूप की सुगंध घर में पॉजिटिव वाइब्स को बढ़ाती है. जैसे ही धूप की सुगंध हवा में फैलती है घर से नेगेटिव एनर्जी बाहर निकलने लगती है. अगर आप के घर में नकारात्मकता ज्यादा है तो आप चंदन की धूप को जलाना शुरू करें कुछ ही दिनों में इसका फर्क आपको दिखने लगेगा.

बांस का उपयोग: बांस को घर रखना बेहद शुभ माना जाता है. फेंग शुई के अनुसार बांग का पौधा घर में सुख शांति बनाए रखता है. इसके साथ ही बांस के अलावा मनी प्लांट को भी घर में रखना शुभकारी होता है. ये दोनों पौधे घर से गरीबी को दूर करते हैं और साथी इनसे घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

READ More...  Monday Ka Rashifal: आज खर्च पर संयम रखें, धन के लेन-देन में सावधानी बरतें, पढ़ें 12 राशियों का राशिफल

घोड़े की नाल: घोडे़ की नाल का गांवों में बहुत अधिक प्रयोग किया जाता है. आपने गांव के लगभग सभी घरों के दरवाजों में घोड़े की नाल को लटकते हुए देखा है. शास्त्रों की मानें तो घोड़े की नाल गुड लक का संकेत होती है और इसे सुख समृद्धि के लिए शुभ माना जाता है.

क्यों हैं मां लक्ष्मी भगवान विष्णु के चरणों की दासी, नारद जी ने पूछा सवाल, माता ने दिया ये जवाब

शंख का उपयोग: शंख अधिकांश घरों में पाया जाता है लेकिन, क्या आप जानते हैं कि शंख का इस्तेमाल सिर्फ पूजा के लिए ही नहीं होता बल्कि इसके होने से घर में सुख शांति बनी रहती है. ऐसा माना जाता है कि शंख बजाने से और पूजा में इसके उपयोग से मां लक्ष्मी खुश रहती है. शंख रखने से घर में मां लक्ष्मी का वास बना रहता है.

मोरपंख: मोरपंख का इस्तेमाल भी घर के लिए काफी सुख शांति के लिए शुभकारी होता है. अक्सर लोग घर में कहीं भी मोरपंख को रख देते हैं ऐसा करने से घर में पेरशानियां बढ़ सकती है. इसलिए मोरपंख को रखने का सबसे अच्छा स्थान पूजाघर होता है.

हाथी की मूर्ति: हाथी को शक्ति और बुद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसलिए घर में हाथी की मूर्ति का होना फलदायी होता है. वैसे तो किसी भी प्रकार की मूर्ति शुभकारी होती है लेकिन अगर हाथी की मूर्ति छोटी और सफेद रंग की हो तो यह ज्यादा पॉजिटिव इम्पैक्ट डालती है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

READ More...  Thursday Ka Rashifal: आज विवाह का मिलेगा प्रस्ताव, यात्रा का बन रहा योग, पढ़ें अपना राशिफल

Tags: Dharma Aastha, Lifestyle

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)