e0a498e0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b0e0a496e0a587e0a482 e0a4ade0a497e0a4b5e0a4bee0a4a8 e0a495e0a583e0a4b7e0a58de0a4a3 e0a495e0a580
e0a498e0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b0e0a496e0a587e0a482 e0a4ade0a497e0a4b5e0a4bee0a4a8 e0a495e0a583e0a4b7e0a58de0a4a3 e0a495e0a580 1

हाइलाइट्स

भगवान कृष्ण की गोवर्धन पर्वत उठाए तस्वीर या प्रतिमा लगाना संरक्षण का प्रतीक माना जाता है.
अनजान घटना का भय या अनजान भय से रक्षा होती है.

Lord Krishna Idol : सनातन धर्म में सभी देवी-देवताओं का अपना-अपना विशेष स्थान है. इन्हीं में से एक भगवान कृष्ण बेहद लोकप्रिय हैं. भगवान कृष्ण जिनकी हर रूप, हर अवतार में पूजा की जाती है और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है. भगवान विष्णु के आठवें अवतार माने जाने वाले कृष्ण लला की लीलाएं अपरंपार हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान कृष्ण की मूर्ति या तस्वीर को अपने घर में रखने के अनेक फायदे हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

मिलता है संतान सुख- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आप संतान सुख पाना चाहते हैं तो अपने घर की पूर्व दिशा में लड्डू गोपाल की तस्वीर या प्रतिमा रखें. मान्यता है ऐसा करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है.

यह भी पढ़ें – घर में लगा मनी प्लांट बना सकता है कंगाल, वास्तु के अनुसार रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगा नुकसान

रिश्तो में आती है मिठास- मान्यता है कि घर में राधा कृष्ण की मूर्ति या तस्वीर रखने से पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास घुलती है, तनाव दूर होता है और प्रेम बढ़ता है. राधा-कृष्ण का प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है. पति-पत्नी के रिश्तों में सुधार के लिए घर में राधा-कृष्ण की मूर्ति लगाएं.

घर में आती है शांति- मान्यता है कि घर में बांसुरी बजाते हुए भगवान कृष्ण की तस्वीर या प्रतिमा रखने से घर में सुख शांति बनी रहती है. तनावपूर्ण माहौल खत्म हो जाता है. चारों तरफ सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है.

READ More...  16 जुलाई 2022 का राशिफल: कर्क और सिंह राशि वालों की सेहत रहेगी खराब, कन्या राशि वालों की बीमारी होगी ठीक

बढ़ता है आत्मविश्वास- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान कृष्ण अर्जुन को गीता का ज्ञान दे रहे हों, ऐसी तस्वीर या प्रतिमा लगाने से घर के सदस्यों में आत्मविश्वास बढ़ता है. आपसी स्नेह और भरोसा बनता है.

यह भी पढ़ें – मन में आकस्मिक घटना का बना रहता है डर? अपनाएं कपूर के अचूक उपाय, वातावरण भी होगा शुद्ध

संरक्षण का प्रतीक- मान्यताओं के अनुसार, घर में भगवान कृष्ण की गोवर्धन पर्वत उठाए तस्वीर या प्रतिमा लगाना संरक्षण का प्रतीक माना जाता है. अनजान घटना का भय या अनजान भय से रक्षा होती है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord krishna, Religion

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)