
मुंबई: कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit Killing) समेत अन्य निर्दोष नागरिकों की टारगेट किलिंग पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Maharashtra CM) ने गहरी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र सरकार हमेशा से कश्मीरी पंडितों के साथ खड़ी है और उनके लिए संभव मदद की जा सकती है हम करेंगे. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि, कश्मीर में एक महीने के अंदर 9 कश्मीरी पंडितों की हत्या कर दी गई. सैकड़ों भयभीत कश्मीरी पंडित भागने लगे हैं. इन घटनाओं से पूरे देश में गुस्सा है. इसलिए भारत सरकार को उनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाने चाहिए.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि, कश्मीरी पंडित सचमुच कश्मीर घाटी छोड़कर भाग रहे हैं. पहले उन्हें घर लौटने का सपना दिखाया लेकिन कश्मीर लौटने पर पंडितों को मारा जा रहा है. ऐसे हालात में कश्मीरी पंडित भागने लगे हैं और यह बेहद परेशान करने वाली घटना है. ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं इसलिए भारत सरकार को उनकी सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाना चाहिए.
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि, ऐसे मुश्किल हालात में महाराष्ट्र कश्मीरी पंडितों के साथ खड़ा हुआ है. राज्य में 1995 में जब शिवसेना की सरकार बनी थी तो पार्टी चीफ बाला साहेब ठाकरे ने कश्मीरी पंडितों के बच्चों को शिक्षा में विशेष प्रावधान के तहत आरक्षण दिया था.
यह भी पढ़ें: कश्मीर में टारगेट किलिंग पर गरजे केजरीवाल, कहा- मीटिंग नहीं एक्शन चाहिए
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि, कश्मीरी पंडितों की मदद को हम अपना कर्तव्य मानते हैं. फिलहाल कश्मीर घाटी के हालात पर हमारी कड़ी नजर है और कश्मीरी पंडितों के नेताओं के साथ बातचीत भी चल रही है. हम कश्मीरी पंडितों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
बता दें कि शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर के उपराज्यपाल, डीजीपी और खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों के साथ टारगेट किलिंग पर कई दौर की बैठकें कीं. इसमें यह निर्णय लिया गया कि कश्मीरी पंडितों को घाटी से शिफ्ट नहीं किया जाएगा बल्कि उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kashmiri Pandits, Uddhav thackeray
FIRST PUBLISHED : June 05, 2022, 16:02 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)